वनडे क्रिकेट: न्यूजीलैंड के इन बल्लेबाजों ने किसी एक टीम के खिलाफ लगाए हैं सर्वाधिक शतक
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराया।
इस जीत में केन विलियमसन (102) और रचिन रविंद्र (108) बेहतरीन शतक लगाए।
दिलचस्प रूप से विलियमसन का यह प्रोटियाज टीम के खिलाफ वनडे में लगातार तीसरा शतक रहा। वह किसी भी टीम के विरुद्ध लगातार 3 शतक लगाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बने।
इस बीच एक टीम के विरुद्ध सर्वाधिक शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
नाथन एस्टल (5 शतक बनाम भारत)
नाथन एस्टल इस सूची में शीर्ष पर मौजूद हैं। भारत के खिलाफ उनका बल्ला खूब चलता था।
एस्टल ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 29 वनडे मैच खेले और 1995 में नागपुर में अपना पहला शतक लगाया था।
उन्होंने भारत के खिलाफ 43.10 की औसत से 1,207 रन बनाए, जिसमें 5 शतक शामिल थे।
क्रिकइंफो के अनुसार, एस्टल ने 16 शतकों और 41 अर्धशतकों के साथ 34.92 की औसत से 7,090 रन बनाकर अपने वनडे करियर से संन्यास लिया था।
#2
रॉस टेलर (5 शतक बनाम इंग्लैंड)
रॉस टेलर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 5 शतक लगाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ टेलर ने 34 पारियों में 49.10 की औसत से 1,424 रन बनाए थे।
उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 181* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए थे।
कुल मिलाकर, अपने वनडे करियर में उन्होंने 220 पारियों में 47.55 की औसत से 8,607 रन बनाए, जिसमें 21 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं।
#3
केन विलियमसन (4 शतक बनाम दक्षिण अफ्रीका)
विलियमसन ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 94 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए थे।
पूर्व कीवी कप्तान ने इस टीम के खिलाफ 19 पारियों में 60.33 की औसत के साथ 905 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं।
अपने वनडे करियर में उन्होंने 164 पारियों में 49.47 की औसत के साथ 7,224 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 15 शतक और 47 अर्धशतक लगाए।