श्रीलंका दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने घोषित की अपनी टेस्ट टीम, कुछ बड़े नाम गायब
अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ शुरु हो रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम घोेषित कर दी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 1 अगस्त से होगी और इसका फाइनल जून 2021 में खेला जाएगा। इस चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड को कुल 6 देशों के खिलाफ 14 टेस्ट मैच खेलने हैं। न्यूजीलैंड की टीम से विश्व कप 2019 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।
फर्ग्यूसन और नीशम जैसे खिलाड़ियों की नहीं मिली जगह
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने अपनी टीम का चुनाव श्रीलंका की पिचों को देखते हुए किया है और उन्होंने कुछ कड़े फैसले भी लिए हैं। विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज लोक फर्ग्यूसन को टीम में जगह नहीं दी गई है। इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी जिम्मी नीशम और तेज गेंदबाज मैट हेनरी को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।
4 स्पिन गेंदबाजों के साथ श्रीलंका जाएगी न्यूजीलैंड
कोच गैरी स्टीड का कहना है कि श्रीलंका की पिचें स्पिन गेंदबाजों की मददगार होंगी और इसलिए उन्होंने चार स्पिनरों को अपनी टीम में शामिल किया है। बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल शैंटनर स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे तो वहीं उनका साथ देने के लिए विल समरविले, अजाज पटेल और ऑलराउंडर टॉड एस्टल टीम में मौजूद होंगे। अजाज ने 5 और समरविले ने 1 टेस्ट मुकाबला खेला है।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी न्यूजीलैंड की जिम्मेदारी
टीम की अगुवाई स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन करेंगे और उनके ऊपर बल्लेबाजी का भी दारोमदार रहेगा। अनुभवी रॉस टेलर पर मध्यक्रम की जिम्मेदारी होगी तो वहीं हेनरी निकोलस और जीत रावल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। तेज गेंदबाजी की कमान ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी जैसे दिग्गज गेंदबाजों के हाथ में होगी। कोलिन डी ग्रैंडहोम टीम के लिए शानदर ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, जीत रावल, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वाटलिंग, टॉम ब्लंडेल, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, टॉड एस्टल, टिम साउथी, विल समरविले, नील वैगनर, अजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट।
14 अगस्त से शुरु होगी टेस्ट सीरीज़
न्यूजीलैंड की टीम अगस्त में श्रीलंंका जाएगी और 8-10 अगस्त तक उन्हेें श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 अगस्त से होगी जिसके बाद टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। न्यूजीलैंड के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम: पहला टेस्ट: 14 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक। दूसरा टेस्ट: 22 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक। पहला टी-20: 31 अगस्त। दूसरी टी-20: 2 सितंबर। तीसरा टी-20: 6 सितंबर।