वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीमों का ऐलान
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी टीमों का ऐलान किया है। नियमित कप्तान केन विलियमसन और मुख्य तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। हालांकि, ये खिलाड़ी टेस्ट टीम में बरकरार रहेंगे। टी-20 सीरीज में विलियमसन की गैरमौजूदगी में अनुभवी टिम साउथी (शुरुआती दो मैचों में) टीम की कमान संभालेंगे। आइए न्यूजीलैंड की टेस्ट और टी-20 टीमों पर एक नजर डालते हैं।
डेवोन कॉनवे और काइल जैमीसन को पहली बार मिली टी-20 टीम में जगह
धाकड़ बल्लेबाज कोलिन मुनरो बिग बैश लीग का हिस्सा हैं, उन्हें भी टीम में नहीं चुना गया है। वहीं डेवोन कॉनवे को पहली बार टी-20 टीम में जगह मिली है। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे कॉनवे को पिछले कुछ समय से घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। वहीं काइल जैमीसन को भी पहली बार टी-20 टीम में चुना गया है। मार्क चैपमैन, डग ब्रेसवेल और स्कॉट कुग्लेन अंतिम मैच के लिए टीम में शामिल होंगे।
स्कॉट कुग्लेन, मार्क चैपमैन और डग ब्रेसवेल अंतिम टी-20 में होंगे शामिल
टी-20 सीरीज के अंतिम मैच में टिम साउथी की जगह डग ब्रैसवेल लेंगे। इसके अलावा काइल जैमिसन की जगह स्कॉट कुग्लेन और रॉस टेलर की जगह मार्क चैपमैन भी टीम में शामिल होंगे।
चोट के बावजूद डी ग्रैंडहोम और एजाज पटेल टेस्ट टीम में शामिल
ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम और स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल को चोट के बावजूद 13 सदस्यीय टेस्ट टीम में चुना गया है। कोच गेरी स्टीड ने उम्मीद जताई है कि दोनों खिलाड़ी सीरीज के समय तक फिट हो जाएंगे। कीवी कोच स्टीड ने कहा, "कॉलिन और एजाज चोटिल हैं और इस समय उनकी चोट को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। लेकिन हमें उम्मीद है कि अगले दो सप्ताह तक सब स्पष्ट हो जाएगा।"
ये हैं न्यूजीलैंड की टी-20 और टेस्ट टीम
न्यूजीलैंड की टी-20 टीम: टिम साउथी (पहले दो मुकाबलों में कप्तान), हामिश बेनेट, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमिसन, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशाम, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट और रॉस टेलर। न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर) और विल यंग।
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज का कार्यक्रम
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में 27 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 29 और 30 नवंबर को खेला जाएगा। अंतिम दोनों मैच माउन्ट मौंगानुई में होने हैं। टी-20 सीरीज के ठीक बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 3 दिसंबर से हैमिल्टन में खेला जाएगा। दूसरा और अंतिम मुकाबला 11 दिसंबर से वेलिंगटन में होना है।