न्यूजीलैंड बनाम भारत: न्यूजीलैंड ने घोषित की वनडे सीरीज़ के लिए टीम, एक नया खिलाड़ी शामिल
क्या है खबर?
5 फरवरी से भारत के खिलाफ शुरु हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन अपनी-अपनी चोटों से उबर नहीं सके हैं और उन्हें वनडे सीरीज़ के लिए टीम में जगह नहीं मिल सकी है।
एक खिलाड़ी को पहली बार वनडे टीम में जगह दी गई है। आइए जानते हैं न्यूजीलैंड की पूरी टीम।
वापसी
लाथम ने की वापसी, तेज गेंदबाज नहीं हो सके फिट
बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगने के कारण भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ नहीं खेल सकने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने वनडे सीरीज़ के लिए टीम में वापसी कर ली है।
ट्रेंट बोल्ट का बांया हाथ टूटा है तो वहीं मैट हेनरी के बाएं हाथ का अंगूठा टूटा है। लॉकी फर्ग्यूसन भी लंबे समय से चोट के कारण बाहर हैं।
तीनों ही गेंदबाज इस सीरीज़ के लिए फिट नहीं हैं।
गेंदबाजी
पहली बार वनडे टीम में शामिल हुए जेमिसन
न्यूजीलैंड को अपने मुख्य गेंदबाजों की अनुपस्थिति में एक बार फिर से युवा गेंदबाजों को चुनने पर मजबूर होना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज़ के लिए कवर के तौर पर बुलाए गए 25 वर्षीय तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को पहली बार वनडे टीम में शामिल होने का मौका मिला है।
हामिश बेनेट, स्कॉट कुगलाइन और टिम साउथी टीम के अन्य तेज गेंदबाज होंगे। मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी स्पिन गेंदबाज होंगे।
बल्लेबाजी
विलियमसन और टेलर करेंगे बल्लेबाजी की अगुवाई
कप्तान केन विलियमसन के ऊपर वनडे सीरीज़ में भी टीम की बल्लेबाजी की अगुवाई करने की जिम्मेदारी होगी।
ओपनर मार्टिन गुप्टिल के अलावा हेनरी निकोलस को भी टीम में शामिल किया गया है।
अनुभवी रॉस टेलर और विकेटकीपर टॉम लाथम के साथ टॉम ब्लंडेल बल्लेबाजी को गहराई प्रदान करेंगे।
कॉलिन डी ग्रैंडहोम और जिम्मी नीशाम के रूप में न्यूजीलैंड ने दो ऑलरााउंडर्स को भी चुना है।
स्क्वॉड
वनडे सीरीज़ के भारत और न्यूजीलैंड की टीमें
न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), हेनरी निकोलस, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), टॉम ब्लंडेल, जिम्मी नीशाम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, ईश सोढ़ी (केवल पहले वनडे के लिए) , मिचेल सैंटनर, टिम साउथी, स्कॉट कुग्लाइन, काइल जेमिसन, हामिश बेनेट।
भारत की टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पाण्डेय, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव और शार्दुल ठाकुर।
शेड्यूल
वनडे सीरीज़ का कार्यक्रम
तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का कार्यक्रम इस प्रकार है।
पहला वनडे: 05 फरवरी।
दूसरा वनडे: 08 फरवरी।
तीसरा वनडे: 11 फरवरी।