न्यूजीलैंड ने घोषित किया होम समर का शेड्यूल, ऑस्ट्रेलिया सहित चार बड़ी टीमें करेंगी दौरा
कोरोना वायरस के कारण अधिकतर टीमें मार्च से ही इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सकी हैं, लेकिन जून से ही क्रिकेट की वापसी हो चुकी है। इंग्लैंड ने अपने घर में वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलकर क्रिकेट की इंटरनेशनल वापसी कराई है। अब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने भी अब अपने होम समर का शेड्यूल घोषित कर दिया है जिसकी शुरुआत नवंबर में होगी और इसका समापन अगले साल मार्च में होगा।
न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश
न्यूजीलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम का होम सीजन 27 नवंबर को शुरु होगा और टीम घर में पहला मैच ईडन पार्क में खेलेगी। होम समर का आखिरी मैच 21 मार्च को सेडन पार्क में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड अपने होम समर में वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलेगी। सबसे पहले वेस्टइंडीज की टीम टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड पहुंचने वाली है तो वहीं बांग्लादेश सबसे आखिरी में पहुंचेगी।
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का कार्यक्रम
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज: पहला टी-20: 27 नवंबर (ईडन पार्क)। दूसरा टी-20: 29 नवंबर (बे ओवल)। तीसरा टी-20: 30 नवंबर (बे ओवल)। पहला टेस्ट: 03-07 दिसंबर (सेडन पार्क)। दूसरा टेस्ट: 11-15 दिसंबर (बेसिन रिजर्व)। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज: पहला टी-20: 18 दिसंबर (ईडन पार्क)। दूसरा टी-20: 20 दिसंबर (सेडन पार्क)। तीसरा टी-20: 22 दिसंबर (नेपिएर)। पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर (बे ओवल)। दूसरा टेस्ट: 03-07 जनवरी (हेग्ले ओवल)।
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज: पहला टी-20: 22 फरवरी (हेग्ले ओवल)। दूसरा टी-20: 25 फरवरी (ओटागो ओवल)। तीसरा टी-20: 03 मार्च (वेलिंग्टन)। चौथा टी-20: 05 मार्च (ईडन पार्क)। पांचवां टी-20: 07 मार्च (बे ओवल)। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज: पहला वनडे: 13 मार्च (ओटागो ओवल)। दूसरा वनडे: 17 मार्च (हेग्ले ओवल)। तीसरा वनडे: 20 मार्च (बेसिन रिजर्व)। पहला टी-20: 23 मार्च (नेपिएर)। दूसरा टी-20: 26 मार्च (ईडन पार्क)। तीसरा टी-20: 28 मार्च (सेडन पार्क)।
सुपर स्मैश का भी शेड्यूल हुआ घोषित
सुपर स्मैश का भी शेड्यूल घोषित कर दिया गया है जिसमें महिला और पुरुष टीमें एक ही दिन खेलती नजर आएंगी। टूर्नामेंट की शुरुआत क्रिसमस की संध्या पर होगी और इसकी समाप्ति 13 फरवरी को होगी। फरवरी-मार्च में न्यूजीलैंड की महिला टीम इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को न्यूजीलैंड भेजने के लिए भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात चल रही है।