न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर का सुझाव, दूसरे टेस्ट में कोहली को करना चाहिए यह बदलाव
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार के बाद पूर्व दिग्गज कीवी ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस ने शनिवार, 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए कप्तान कोहली को टीम में एक बदलाव करने का सुझाव दिया है। बेसिन रिजर्व में खेले गए पहले टेस्ट में भारत दोनों पारियों में 200 रनों के आंकड़े को नहीं छू सकी थी। ऐसे में स्टाइरिस ने दूसरे टेस्ट में कोहली को बल्लेबाज़ी मज़बूत करने का सलाह दी।
स्टाइरिस ने शुभमन गिल को खिलाने की दी सलाह
पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्याइरिस ने पोस्ट मैच डिस्कशन में मयंती लैंगर और संजय मांजरेकर से बातचीत में कहा कि दूसरे टेस्ट में बल्लेबाज़ी को मज़बूत करने के लिए विराट कोहली को युवा शुभमन गिल को टीम में जगह देनी चाहिए। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि शुभमन गिल एक विशेष प्रतिभा है, जिसे भारत बेकार में छोड़ रहा है। मैं पिछले एक या दो साल से यह कह रहा हूं।"
अगले 10 साल भारत के लिए खेल सकता है शुभमन गिल- स्टाइरिस
स्टाइरिस ने कहा, "मेरा मानना है कि शुभमन अगले 10 साल कोहली के साथ भारत की बल्लेबाज़ी का मुख्य आधार हो सकता है। मैं आश्वस्त नहीं हूं, लेकिन अगर वह भी ऐसा ही महसूस करते हैं, तो उसे टीम में होना चाहिए।" हालांकि, स्टाइरिस ने यह स्वीकार किया कि भारत के लिए यह मुश्किल हो सकता है कि गिल को किस पोज़ीशन पर बल्लेबाज़ी कराएं। स्टाइरिस ने यह नहीं बताया कि गिल को किस खिलाड़ी की जगह मौका देना चाहिए।
स्टाइरिस के मुताबिक इन पोज़ीशन पर शुभमन को दिया जा सकता है मौका
स्टाइरिस ने कहा, "भारत और ऑस्ट्रेलिया आमतौर पर अपने नए खिलाड़ियों को छह नंबर पर नहीं खिलाते हैं। लेकिन भारत के पास विकल्प है, वे पृथ्वी शॉ से कह सकते हैं कि देखो हम जानते हैं कि तुम युवा हो, हम दूसरी स्थितियों में तुम्हारे पास आएंगे।" उन्होंने आगे कहा, "वे विहारी को टॉप ऑर्डर में और शुभमन को छह नंबर पर या शुभमन को सीधे ही टॉप में जगह दे सकते हैं, क्योंकि वह अक्सर टॉप में खेले हैं।"
संजय मांजरेकर ने भी माना कि शुभमन गिल को मिलना चाहिए मौका
पू्र्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने सहमति जताई कि कोहली दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल को टीम में ला सकते हैं, लेकिन उनका मानना है कि पृथ्वी शॉ की जगह ऐसा संभव नहीं है। उन्होंने कहा, "जितना मैं कोहली को जानता हूं, वो पृथ्वी को बैक करेंगे। यह एक कठिन कॉल हो सकता है, लेकिन यह दो मैचों की सीरीज़ है, इसलिए विहारी की जगह शुभमन टीम में आ सकते हैं। हालांकि, यह विहारी के लिए सही नहीं होगा।"
मांजरेकर के मुताबिक दूसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी को भी मिल सकता है मौका
मांजरेकर ने कहा कि कोहली दूसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को टीम में ला सकते हैं, क्योंकि अश्विन इस टेस्ट में बल्ले से चमकने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा, "वहाँ भी एक मौका है, क्योंकि अश्विन की बल्लेबाजी कम होती जा रही है, और जडेजा की बल्लेबाजी में लगातार सुधार हुआ है। इस टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी विफल रही है, इस कारण जडेजा दूसरे टेस्ट में अश्विन की जगह ले सकते हैं।"