LOADING...
दूसरा टेस्ट: न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में गंवाए 3 विकेट, ऐसा रहा आज का खेल 
डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम ने की शतकीय साझेदारी (तस्वीर: ट्विटर/@BLACKCAPS)

दूसरा टेस्ट: न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में गंवाए 3 विकेट, ऐसा रहा आज का खेल 

Feb 26, 2023
11:57 am

क्या है खबर?

वेलिंग्टन में जारी दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने फॉलऑन खेलते समय अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 202 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक कीवी टीम फिलहाल 24 रन से पीछे चल रही है। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम की पहली पारी 435/8 (पारी घोषित) के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 209 पर सिमट गई थी। आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।

लैथम 

लैथम ने पूरे किए अपने 5,000 रन 

लैथम ने 11 चौकों की मदद से 83 रन की पारी खेली और इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 5,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले 7वें कीवी बल्लेबाज बने हैं। रॉस टेलर (7,683), केन विलियमसन (7,651), स्टीफन फ्लेमिंग (7,172), ब्रेंडन मैकुलम (6,453), मार्टिन क्रो (5,444), और जॉन राइट (5,334) ऐसा पहले कर चुके हैं। लैथम 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे सलामी बल्लेबाज हैं। उनसे पहले राइट (5,260) ये कारनामा कर चुके हैं।

कॉनवे

कॉनवे ने लगाया 7वां अर्धशतक 

पारी की शुरुआत करने आए डेवोन कॉनवे ने अपने टेस्ट करियर का 7वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने लैथम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 149 रन की अच्छी साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कॉनवे 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। उनके टेस्ट करियर में अब 51 की औसत से 1,290 रन हो गए हैं। इस बीच वह 4 शतक भी लगा चुके हैं।

Advertisement

गेंदबाजी 

ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी 

इंग्लैंड की ओर से जैक लीच सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 59 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने कॉनवे और यंग के रूप में 2 सफलताएं हासिल की। जो रूट ने 18 रन देकर 1 विकेट लिया। जेम्स एंडरसन ने 15 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 38 रन दिए। तेज ओली रॉबिन्सन ने 15 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने बिना विकेट लिए 34 रन दिए। बेन स्टोक्स भी कोई विकेट नहीं ले सके।

Advertisement

बल्लेबाजी 

विलियमसन और निकोलस क्रीज पर मौजूद 

लैथम और कॉनवे के अलावा तीसरे दिन आउट होने वाले बल्लेबाज विल यंग रहे, जो 8 रन बनाकर जैक लीच की गेंदबाजी पर बोल्ड हो गए। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक न्यूजीलैंड की ओर से क्रीज पर केन विलियमसन और हेनरी निकोलस बने हुए हैं। विलियमसन ने 81 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बना लिए हैं दूसरे छोर से निकोलस 70 गेंदों में 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Advertisement