
नये यॉर्कर किंग बनकर उभरे हैं टी नटराजन, जानिए IPL के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर साल कुछ नये चेहरे अपनी छाप छोड़कर जाते हैं। यह लीग खिलाड़ियों को अपना नाम, अपनी पहचान बनाने का अवसर देती है।
इस बार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलने वाले 29 वर्षीय टी नटराजन ने इस मौके को भुनाया है। बाएं हाथ का यह गेंदबाज IPL में नया यॉर्कर किंग बनकर उभरा है।
आइए जानते हैं उनके अब तक के सफर के बारे में।
शुरुआत
तमिलनाडु प्रीमियर लीग से IPL में आए नटराजन
टी नटराजन 2016 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम से खेले थे।
साल 2017 में पहली बार IPL नीलामी में उन्हें KXIP ने तीन करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि, KXIP की ओर से उन्होंने खराब प्रदर्शन किया।
अगले साल उन्हें SRH ने 40 लाख रूपये में अपने साथ शामिल किया, लेकिन उन्हें दो साल तक कोई मौका नहीं मिला।
घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद नटराजन को SRH ने इस बार प्लेइंग इलेवन में चुना।
करियर
ऐसा रहा है नटराजन का IPL करियर
इस IPL सीजन में टी नटराजन ने 16 मैच खेले और इस दौरान 31.50 की औसत से 16 विकेट हासिल किए।
SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर ने उनका उपयोग मिडिल और डेथ ओवर्स में किया।
इससे पहले नटराजन ने KXIP के लिए छह मैचों में केवल दो विकेट लिए हैं।
नटराजन ने अब तक के IPL करियर में 22 मैचों में 34.38 की औसत से 18 विकेट लिए हैं, जिनमें से 12 विकेट डेथ ओवर्स (16-20) में आई हैं।
यॉर्कर
सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं नटराजन
नटराजन ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने सटीक यॉर्कर्स के दम पर विपक्षी बल्लेबाजों को खामोश रखा।
बाएं हाथ के गेंदबाज नटराजन ने इस सीजन में खेले 16 मैचों में 136 डॉट गेंदे की।
लीग स्टेज में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले एक मैच में उन्होंने 16 डॉट गेंदे फेंकी थी।
अपनी सटीक यॉर्कर के कारण नटराजन अपनी टीम के डेथ ओवर विशेषज्ञ रहे।
डाटा
2017 और 2020 IPL में ये रहा अंतर
नटराजन के 2017 और 2020 के IPL आंकड़ों में बहुत अंतर देखने को मिला। 2017 में उन्होंने नौ रन प्रति ओवर के हिसाब से खर्च किए, वहीं इस बार यह संख्या आठ रही। उनकी गेंदबाजी औसत भी पहले 57.50 थी, जो इस बार 31.50 रही।
प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद का इस IPL में प्रदर्शन
डेविड वॉर्नर की कप्तानी में SRH का सफर दूसरे क्वालीफायर में खत्म हुआ, जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 17 रनों से हरा दिया।
इससे पहले लीग स्टेज में SRH ने 14 मैचों में से सात में जीत दर्ज करके प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई थी।
SRH ने शुरुआती 10 मैचों में सिर्फ चार में जीत दर्ज की थी, लेकिन शानदार वापसी करते हुए अपने अंतिम तीन मैच जीतकर प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया।