बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर अगस्त 2024 से नई NCA शुरू होगी, BCCI की पुष्टि
देश के युवा क्रिकेटरों को अब बेंगलुरु में ही ऑस्ट्रेलिया में संचालित अत्याधुनिक सुविधाओं वाले केंद्र जैसी सुविधाएं मिल सकेगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से बेंगलुरु में नई राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) तैयार की जा रही है और इसका संचालन अगस्त 2024 से शुरू जाएगा। BCCI के सचिव जय शाह ने शनिवार को मुंबई में आयोजित विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी के दौरान इसकी पुष्टि की है। आइए विस्तृत खबर जानते हैं।
शाह ने क्या दिया बयान?
इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार, शाह ने कहा कि समावेशी क्रिकेट विकास की दिशा में BCCI का मुख्य आकर्षण बेंगलुरु में तैयार हो रही नई NCA है, जो अगस्त 2024 से संचालित होगी। यह ब्रिस्बेन में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के हाई-परफॉर्मेंस सेंटर के बराबर होगी, जो महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के लिए BCCI की शीर्ष स्तरीय प्रशिक्षण सुविधा बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह रणनीतिक विस्तार विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की सोच के अनुरूप है।
वैश्विक मंच पर दिखेगा भारत की क्रिकेट प्रतिभाओं का जलवा- शाह
शाह ने कहा कि BCCI यह सुनिश्चित करना चाहता है कि क्रिकेट के क्षेत्र में सभी को समान अवसर मिले और यह केवल विशिष्ट क्षेत्रों तक ही सीमित न हो। उन्होंने आगे कहा कि BCCI का मानना है कि एकेडमी के चालू होने के साथ ही क्रिकेट के सभी मानकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और इससे वैश्विक मंच पर बड़े स्तर पर भारत की क्रिकेट प्रतिभाओं का जलवा देखने को मिलेगा।
पूर्वोत्तर राज्यों में भी क्रिकेट का विकास करने की तैयारी
BCCI की ओर से पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर जैसे क्षेत्रों में क्रिकेट का विकास करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत इन क्षेत्रों में अत्याधुनिक सुविधाओं वाली एकेडमी खोली जाएगी। इसके लिए पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश की राजधानियों में नई क्रिकेट एकेडमी खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। ये सभी एकेडमी भी नई NCA के साथ अगस्त 2024 से संचालित होना शुरू हो जाएंगी।
मणिपुर और मेघायल के लिए भी तैयार की है योजना
शाह की माने तो BCCI ने मणिपुर और मेघायल में भी क्रिकेट के विकास की योजना तैयार की है। इसके तहत मणिपुर में पूरे देश के बराबर की क्रिकेट सुविधाएं मुहैया कराने में आ रही चुनौतियों को दूर किया जा रहा है। इसी तरह मेघालय में क्रिकेट एकेडमी संचालित करने की योजना पाइपलाइन में है। शाह ने कहा कि इस क्षेत्रों की सालों से क्रिकेट विकास को लेकर उपेक्षा की जा रही थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
जम्मू-कश्मीर में जारी है एकेडमी का काम
जम्मू-कश्मीर में एकेडमी पर काम पहले ही शुरू हो चुका है, जो उत्तरी राज्य में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक आशाजनक भविष्य का संकेत है। इससे विश्व स्तरीय सुविधाओं से प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें बढ़ावा देने में काफी मदद मिलेगी।
क्या है नई NCA और एकेडमी खोलने का कारण?
BCCI की ओर से नई NCA और एकेडमी खोलने के पीछे सबसे बड़ा कारण क्रिकेट सुविधाओं में पिछड़े राज्यों को बराबरी पर लाना है। अब तक नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघायल जैसे राज्यों में क्रिकेट के विकास पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। इससे वहां की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा था। घरेलू क्रिकेट में भी इन राज्यों का प्रदर्शन कमतर ही रहा है। ऐसे में BCCI यहां क्रिकेट सुविधाएं पहुंचाकर प्रतिभाओं को निखारना चाहता है।