दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होगा एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच मैच
क्या है खबर?
अब से कुछ महीने बाद हम सब गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का दीदार कर सकेंगे।
ताजा जानकारी के मुताबिक 1 लाख 10 हजार दर्शकों की मेज़बानी करने की क्षमता रखने वाले इस स्टेडियम में अगले साल मार्च में पहला क्रिकेट मैच होने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहता है तो अगले साल मार्च में यहां एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच प्रदर्शनी मैच हो सकता है।
विज़न
यह स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विज़न है- जय शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और वर्तमान BCCI सचिव जय शाह ने बताया कि यह स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विज़न है। साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री मोदी के आने की उम्मीद है।
शाह को गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) से स्टेडियम तैयार होने की पुष्टि मिली है, इसलिए BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि वह मार्च में ओपनिंग मैच के लिए ICC की मंजूरी लेंगे।
ओपनिंग मैच
ओपनिंग मैच को यादगार बनाना चाहता है GCA
रविवार को मुबंई में BCCI की सालाना बैठक के बाद गांगुली ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सुनिश्चित किया कि ICC से मंज़ूरी मिल जाने के बाद इस स्टेडियम में एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच मैच होगा।
GCA इस स्टेडियम के ओपनिंग मैच को यादगार बनाना चाहता है, इसलिए वो चाहता है कि दुनिया के स्टार क्रिकेटर एकसाथ यहां एक मैच खेलें।
यह नया स्टेडियम पुराने मोटेरा स्टेडियम से दोगुना अधिक दर्शकों की मेज़बानी कर सकेगा।
क्रिकेट स्टेडियम
65 एकड़ में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
बता दें कि इस नए स्टेडियम को पुराने मोटेरा स्टेडियम के गिराने के बाद बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की परिकल्पना गुजरात क्रिकेट एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष और तब के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में की गई थी।
मोदी के बाद गुजरात क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष बने अमित शाह के लिए भी यह स्टेडियम ड्रीम प्रोजेक्ट बन गया था।
यह स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के पास साबरमती नदी के किनारे 65 एकड़ में बन रहा है।
रिकॉर्ड्स
कई बड़े रिकॉर्ड्स का गवाह रहा है सरदार पटेल स्टेडियम
बता दें कि गुजरात के मोटेरा में बना सरदार पटेल स्टेडियम कई बड़े रिकॉर्ड्स का गवाह रहा है।
इस स्टेडियम में पहले 54,000 दर्शक मैच देख सकते थे, लेकिन अब नए स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शक मैच देख सकेंगे।
इस स्टेडियम का निर्माण 2017 में शुरु हुआ था। दर्शकों के बैठने के लिहाज से यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा।
इसी मैदान पर पूर्व में सुनील गावस्कर टेस्ट में 10,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बनें थे।