गुजरात में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, शाह ने बताया मोदी का सपना
अब से कुछ महीने बाद हम सब गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का दीदार कर सकेंगे। उम्मीद है कि इसी साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में यह स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। गुजरात क्रिकेट असोसियेशन (GCA) के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि यह स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है। बता दें कि इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शक मैच देख सकेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का विज़न है यह स्टेडियम- अमित शाह
TOI से बातचीत में अमित शाह ने कहा, "यह परियोजना हमारे प्रधानमंत्री मोदी का विज़न है। यह उनका सपना था कि भारत और गुजरात में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "जिस तरह इस स्टेडियम को बनाने का काम चल रहा है, उससे हम काफी खुश हैं। पूरे देश में इस खेल से करोड़ो लोग प्रभावित होते हैं।" गुजरात के पुराने सरदार वल्लभ भाई स्टेडियम की जगह यह नया स्टेडियम बनाया जा रहा है।
अमित शाह का भी ड्रीम प्रोजेक्ट है यह स्टेडियम
बता दें कि इस नए स्टेडियम को पुराने स्टेडियम के गिराने के बाद बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की परिकल्पना गुजरात क्रिकेट असोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष और तब के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में की गई थी। मोदी के बाद गुजरात क्रिकेट असोसियेशन के अध्यक्ष बने अमित शाह के लिए भी यह स्टेडियम ड्रीम प्रोजेक्ट बन गया था। यह स्टेडियम साबरमती नदी के किनारे 65 एकड़ में बन रहा है।
नए स्टेडियम का निर्माण मोदी का विचार था- परिमल नाथवानी
निर्माण की देखरेख करने वाले राज्यसभा सांसद और GCA के उपाध्यक्ष परिमल नाथवानी ने कहा, "सबसे पहले इस स्टेडियम के नवीनीकरण के लिए विचार किया गया था। लेकिन जब हम इस प्रोजेक्ट को लेकर 2013 के GCA अध्यक्ष नरेंद्र मोदी के पास लेकर गए, तो उनकी सोच अलग दिखी।" उन्होंने आगे कहा, "यह मोदी का विचार था कि पुराने स्टेडियम को तोड़ कर हमें एक बार फिर नए स्टेडियम का निर्माण करना चाहिए। उनका कहना था यह सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए।"
2023 विश्व कप के फाइनल की मेजबानी कर सकता है यह स्टेडियम
रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद के मोटेरा में बन रहे इस स्टेडियम में 2023 में होने वाले विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दर्शकों के बैठने के लिहाज से यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। इस स्टेडियम का निर्माण 2017 में शुरु हुआ था। वहीं इसके इसी साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में बनने की संभावना है।