अगली खबर
नीदरलैंड बनाम श्रीलंका: बास डी लीडे को मिली 3 सफलता, जानिए उनके आंकड़े
लेखन
रजत गुप्ता
Jun 30, 2023
05:37 pm
क्या है खबर?
विश्वकप क्वालीफायर्स 2023 में सुपर-6 के दूसरे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम 213 रन पर ढेर हो गई।
नीदरलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज बास डी लीडे ने 9.4 ओवर में 4.30 की इकॉनमी से 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
विश्वकप क्वालीफायर्स के 5 मुकाबलों में वह अब तक 23.30 की औसत से 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
लीडे ने 28 वनडे में अब तक 35.32 की औसत से 19 विकेट अपने नाम किए हैं।
प्रदर्शन
लीडे ने दो बल्लेबाजों को किया LBW आउट
33वें ओवर की 5वीं गेंद पर लीडे ने वानिंदु हसरंगा को LBW आउट किया। हसरंगा ने 21 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए।
46वें ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने महेश तीक्षाना को पवेलियन भेजा। तीक्षणा ने 47 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 28 रन की पारी खेली।
48वें ओवर की चौथी गेंद पर लीडे ने लाहिरु कुमारा को LBW आउट किया। कुमारा ने 5 गेंदों पर 2 रन बनाए।