विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: ब्रैंडन मैकमुलेन ने जमाया टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 8वें सुपर सिक्स मुकाबले में गुरुवार को स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकमुलेन ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतक जमाया।
यह उनके वनडे करियर और इस टूर्नामेंट का दूसरा शतक है, जिसे उन्होंने 105 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी के कारण ही स्कॉटलैंड की टीम 250 रन का आंकड़ा पार कर पाई है।
ऐसे में आइए मैकमुलेन की इस पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही मैकमुलेन की पारी और साझेदारी
शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद मैकमुलेन ने संयमपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूती के साथ आगे पहुंचाया।
उन्होंने पारी में 96.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंदों में 106 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जमाए।
मैकमुलेन ने चौथे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी रिची बेरिंग्टन के साथ मिलकर 135 गेंदों में 137 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
रिपोर्ट
मैकमुलेन के वनडे करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज मैकमुलेन ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 15 मैच खेले हैं। वह अब तक 49.09 की औसत और 84.91 की स्ट्राइक रेट के साथ 540 रन बना चुके हैं।
इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 136 रन का है और 2 शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
मैकमुलेन इस फॉर्मेट में विश्व क्रिकेट के उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। वह अपने खेल से लगातार प्रभावित कर रहे हैं।
रिपोर्ट
टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन मैकमुलेन के नाम
23 साल के ऑलराउंडर मैकमुलेन ने विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में काफी दमदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने टूर्नामेंट के 7 मैचों में 52.00 की औसत और 88.78 की स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 2 शतक और 1 अर्धशतक भी जमाया है।
मैकमुलेन वर्तमान टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे अधिक रन जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के सीन विलियम्स (600 रन) ने ही बनाए हैं।
रिपोर्ट
स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड को दिया 278 रन का लक्ष्य
बुलावायो में खेले जा रहे मुकाबले में स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड को जीत के लिए 278 रन का लक्ष्य दिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 277 रन बनाए।
कप्तान बेरिंग्टन ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए। टीम के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए।
नीदरलैंड की ओर से बास डे लीडे ने 5 विकेट अपने नाम किए।