नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान: रहमत शाह ने जड़ा 26वां वनडे अर्धशतक, पूरे किए 3,500 रन
वनडे विश्व कप 2023 के 34वें मैच के लिए शुक्रवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रहमत शाह ने बेहतरीन पारी खेली। नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने 54 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 96.30 की रही। यह उनके वनडे करियर का 26वां अर्धशतक है। इस प्रारूप में उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं। साकिब जुल्फिकार ने उनका विकेट चटकाया।
रहमत ने पूरे किए 3,500 वनडे रन
रहमत ने इस मुकाबले के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल करते हुए अपने वनडे क्रिकेट करियर के 3,500 रन पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े (3,534) तक पहुंचने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर हैं। उन्होंने 104 मैच की 100वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है। वनडे क्रिकेट में उनकी औसत 36.80 और स्ट्राइक रेट 71.28 की रही है। उनके बाद अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी (3,194) ने सबसे ज्यादा वनडे रन अपने नाम किए हैं।
टूर्नामेंट में शाह का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बाद शाह ने लगातार 3 अर्धशतक लगाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 18, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 16, इंग्लैंड के खिलाफ 3 और न्यूजीलैंड के विरुद्ध 36 रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ 5वें मैच में उन्होंने 77* और श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में 62 रन की पारी खेली थी। शाह ने 104 वनडे की 100 पारियों में 36.81 की औसत और 71.31 की स्ट्राइक रेट से 3,534 रन बनाए हैं।