Page Loader
विश्व कप की तैयारियों के लिए भारत आएगी नीदरलैंड टीम, 12 दिवसीय शिविर में लेगी हिस्सा
विश्व कप की तैयारियों के लिए भारत आएगी नीदरलैंड टीम (तस्वीर: ट्विटर/@KNCBcricket)

विश्व कप की तैयारियों के लिए भारत आएगी नीदरलैंड टीम, 12 दिवसीय शिविर में लेगी हिस्सा

Aug 08, 2023
04:52 pm

क्या है खबर?

भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियों के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम का बेंगलुरु के पास 12 दिवसीय शिविर लगने वाला है। विश्व कप से पहले इस शिविर का आयोजन नीदरलैंड क्रिकेट और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) द्वारा किया जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, शिविर का आयोजन 19 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच होगा। KSCA के एक अधिकारी और कई डच अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है।

बयान

पाकिस्तान के खिलाफ होगा पहला मैच

नीदरलैंड क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने PTI को बताया, "हम कुछ दिन पहले भारत पहुंचेंगे और आधिकारिक अभ्यास खेलों से पहले बेंगलुरु में कुछ मैच खेलेंगे। ये मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि पिछले महीने की शुरुआत में विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के बाद हमने कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है।" नीदरलैंड टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ करेगी।

प्रदर्शन

विश्व कप क्वालीफायर में शानदार रहा था नीदरलैंड का प्रदर्शन

स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी वाली टीम ने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे जैसी मजबूत टीमों से आगे रहकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेले गए सुपर-6 मुकाबले में उन्होंने स्कॉटलैंड टीम को मात दी। फाइनल में नीदरलैंड को श्रीलंका क्रिकेट टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बेहतर रन-रेट के चलते टीम ने भारत में होने वाले विश्व कप में जगह पक्की की। सुपर-6 में टीम ने 5 में से 3 मुकाबले (+0.230) जीते।