वनडे विश्व कप 2023: नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज नहीं कर सके कोई अर्धशतकीय साझेदारी, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 40वें मुकाबले में बुधवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 339/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में नीदरलैंड टीम 179 रन ही बना पाई। डच टीम को 12 के स्कोर पर पहला झटका लग गया था। सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडॉड 5 रन ही बना पाए।
मौजूदा विश्व कप में नीदरलैंड्स एकमात्र ऐसी टीम है जिसने पहले विकेट के लिए कोई अर्धशतकीय साझेदारी नहीं की।
आंकड़े
विश्व कप में नीदरलैंड की ओपनिंग साझेदारी
वनडे विश्व में नीदरलैंड की पहले विकेट के लिए हुई साझेदारियों की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ यह 28 रन थी।
इसके अलावा नीदरलैंड की सलामी जोड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 रन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 रन, श्रीलंका के खिलाफ 7 रन, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 28 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 3 रन और अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 3 रन जोड़े थे।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में नीदरलैंड का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में नीदरलैंड ने 2 मैच जीते हैं। पहले मैच में नीदरलैंड को पाकिस्तान से 81 और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से 99 रन से हार मिली।
तीसरे मैच में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया। इसके बाद श्रीलंका ने 5 विकेट और ऑस्ट्रेलिया ने 309 रन से डच टीम को हराया।
छठे मैच में नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रन से मात दी। पिछले मैच में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया था।