एशिया कप 2023 के लिए नेपाल की टीम हुई घोषित, रोहित पौडेल करेंगे कप्तानी
इस बार एशिया कप 2023 में नेपाल क्रिकेट टीम पहली बार हिस्सा लेने जा रही है। 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए नेपाल की टीम की घोषणा हो चुकी है। रोहित पौडेल की कप्तानी वाली 17 सदस्यीय टीम में संदीप जोरा की वापसी हुई है। नेपाल ने अपनी टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी रखे हैं, जो विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में खेलते हुए नजर आए थे। आइए उनकी टीम पर एक नजर डालते हैं।
इन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
टीम में वापसी करने वाले 21 वर्षीय संदीप ने अपना पिछला वनडे फरवरी 2023 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक सिर्फ 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ कुल 56 रन बनाए हैं। वहीं अनकैप्ड श्याम ढकाल को भी एशिया कप के लिए मौका मिला है। दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज ने अब तक सिर्फ 1 लिस्ट-A मैच खेला है।
पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा नेपाल
एशिया कप 2023 में नेपाल को पाकिस्तान और भारत के साथ ग्रुप-A में रखा गया है। नेपाली टीम आगामी संस्करण में अपने अभियान की शुरुआत 30 अगस्त को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ करेगी। अपने दूसरे मैच में नेपाली टीम 4 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी चुनौती पेश करेगी। इसके बाद सुपर-4 चरण में प्रवेश करने के लिए नेपाल को अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए बड़े उलटफेर करने होंगे।
एशिया कप के लिए नेपाल की टीम
नेपाल की टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुसल भुरटेल, ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल।
इन बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा नेपाल
कप्तान पौडेल वनडे में नेपाल के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 52 मैचों में 31.93 की औसत से 1,469 रन बनाए हैं। पौडेल के बाद आसिफ ऐसे दूसरे नेपाली बल्लेबाज हैं जिन्होंने 1,000 से अधिक वनडे रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 41 मैचों में 31.23 की औसत और 77.53 की स्ट्राइक रेट से 1,187 रन बनाए हैं। 26 वर्षीय भुरटेल ने 2023 में अब तक 19 मैचों में 544 रन बनाए हैं।
नेपाल के ये गेंदबाज करना चाहेंगे कमाल
संदीप लामिछाने नेपाल की ओर से 100 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। वनडे क्रिकेट में इस साल उनसे अधिक विकेट (42) किसी गेंदबाज ने नहीं लिए हैं। वह अब तक 49 मैचों में 4.27 की इकॉनमी रेट से 111 विकेट ले चुके हैं। करण केसी ने इस साल अब तक 23 मैचों में 30 विकेट लिए हैं। उन्होंने वनडे करियर के 46 मैचों में 5.25 की इकॉनमी रेट से 73 विकेट लिए हैं।