
एशिया कप 2023: भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे नेपाल के खिलाड़ी, तैयारियों को लेकर पूछे सवाल
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के 5वें मुकाबले में सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराया था।
बारिश से प्रभावित इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने सुपर-4 में प्रवेश कर लिया, साथ ही नेपाल का सफर यहीं समाप्त हो गया।
हार के बाद नेपाल टीम के खिलाड़ी भारतीय ड्रेसिंग रूप में पहुंचे और कोच राहुल द्रविड़ समेत कई खिलाड़ियों से बातचीत भी की।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बातचीत
रविंद्र जडेजा ने किया बातचीत का खुलासा
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने नेपाली खिलाड़ियों से बातचीत का खुलासा किया।
जडेजा ने कहा, "वह पूछ रहे थे कि मैच से पहले आपका रुटीन क्या होता है। अगर आप अगले दिन बड़ा मुकाबला खेलने वाले हैं तो आप क्या सोचते हैं। मैंने उन्हें बताया कि हमारा साधारण रुटीन ही रहता है। मैं मैच से पहले अपने वीडियो देखता हूं, गाने सुनता हूं। अपने ऊपर व्यर्थ का दबाव नहीं डालता हूं। मैंने उन्हें अपना रुटीन बनाए रखने की सलाह दी।"
ट्विटर पोस्ट
भारतीय खिलाड़ियों से लिए ऑटोग्राफ
Heartwarming video! Nepal's cricket players in the Indian dressing room. Video of the day! 🫶 🇳🇵🇮🇳#NepalCricket #IndiaCricket #AsiaCup #AsiaCup2023 #INDvNEP #NEPvIND pic.twitter.com/zMrG30tdrY
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) September 5, 2023