
नेपाल क्रिकेट टीम ने तोड़ा भारत का रिकॉर्ड, पहले ओवर में बनाए सबसे ज्यादा रन
क्या है खबर?
नेपाल क्रिकेट टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। स्कोर का पीछा करते हुए नेपाल ने पहले ओवर में ही 23 रन बटोरे जो वनडे मैच के पहले ओवर में बने सर्वाधिक रन हो गए हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के नाम था जिन्होंने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन बनाए थे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले ओवर में 20 रन बनाए हैं।
ओवर
ऐसा रहा पहला ओवर
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 के मुकाबले में नेपाल ने पहली पारी में स्कॉटलैंड को 274/9 के स्कोर पर रोका। स्कोर का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने धमाकेदार शुरुआत की।
क्रिस सोल ने पहली गेंद नो फेंकी थी, इसके बाद अगली दो गेंदों पर लगातार चौके लगे। अगली गेंद वाइड और फिर दो डॉट गेंदें फेंकी। पांचवीं गेंद पर चौका लगा और इसकी अगली गेंद वाइड होने के साथ चार रन भी गई। आखिरी गेंद पर भी चौका लगा।