
न्यूजीलैंड बनाम भारत: दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं कीवी पेसर नील वैगनर
क्या है खबर?
क्राइस्टचर्च में भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर वापसी करने के लिए तैयार हैं।
पारिवारिक कारणों से छुट्टी पर रहने वाले वैगनर अपने लिए विकल्प बनाए गए मैट हेनरी को रिप्लेस करेंगे।
कोच गैरी स्टीड ने प्लेइंग इलेवन में वैगनर के रोल को कंफर्म किया है, लेकिन टीम का चुनाव करना सिरदर्द साबित हो सकता है।
काइल जेमिसन ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।
प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा था वैगनर का प्रदर्शन
वैगनर ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लिया था जिसमें वह नाथन ल्यॉन के बाद दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले और न्यूजीलैंड के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रहे थे।
तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए थे।
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वैगनर प्लेइंग इलेवन में ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी के साथ आकर न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी को और मजबूत करने का काम कर सकते हैं।
तेज गेंदबाज
चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड
भले ही इस बात की उम्मीद की जा रही है कि पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद जेमिसन की जगह दूसरे टेस्ट में वैगनर खेलेंगे, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि मेज़बान टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरे।
पहले टेस्ट में स्पिनर एजाज पटेल ने केवल छह ओवर की गेंदबाजी की थी और दूसरे टेस्ट में उनकी जगह वैगनर को टीम में शामिल किया जा सकता है।
पहला टेस्ट
इस प्रकार न्यूजीलैंड ने जीता था पहला टेस्ट
पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण पाने के बाद भारतीय बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का कहर झेलना पड़ा और वे पहली पारी में 165 पर सिमट गए।
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाए जिसमें पुछल्ले बल्लेबाजों ने 100 के करीब रन जोड़े।
दूसरी पारी में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी संघर्ष करती दिखी और वे 193 रन बना सके।
नौ रनों के टार्गेट को न्यूजीलैंड ने 10 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
वापसी
वापसी करने की कोशिश करेगा भारत
29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में शुरु हो रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट में भारतीय टीम दमदार वापसी करने की कोशिश करेगी।
इस मैदान पर न्यूजीलैंड ने छह टेस्ट खेले हैं जिसमें से चार में उन्हें जीत मिली है। एक मैच उन्होंने गंवाया है तो वहीं एक ड्रॉ रहा है।
वनडे सीरीज़ से लगातार दबाव में चल रही भारतीय टीम इस दौरे का अंत शानदार तरीके से करने की कोशिश करेगी।