
एशियाई खेल 2023, फाइनल: श्रीलंका से भिड़ेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, जानिए प्रीव्यू और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
इस समय खेले जा रहे एशियाई खेल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फाइनल में सामना श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम से सोमवार (25 सितंबर) को होगा।
भारत ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया है जबकि श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी है।
स्वर्ण पदक के लिए खेले जाने वाले इस मैच में हरमनप्रीत कौर की भी वापसी होगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
भारत
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
सेमीफाइनल में भारत से पूजा वस्त्राकर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे। उनके अलावा अपना टी-20 डेब्यू कर रही तितास साधु ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया।
भारतीय टीम स्मृति मंधाना से फाइनल मैच में उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु और राजेश्वरी गायकवाड़।
श्रीलंका
इस संयोजन के साथ उतर सकती है श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका से सेमीफाइनल में उदेशिका प्रबोधनी ने 21 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे। उनके अलावा कविशा दिलहारी ने 2 विकेट चटकाए।
बल्लेबाजी में टीम कप्तान चमारी अटापट्टू और अनुष्का संजीवनी की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, हासिनी परेरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी और इनोशी प्रियदर्शनी।
हेड-टू-हेड
श्रीलंका के खिलाफ भारत का रहा है दबदबा
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैचों में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला है।
अब तक दोनों टीमें कुल 23 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से भारत को 18 में जीत मिली है और श्रीलंका ने 4 मैच अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच 1 टी-20 मैच बेनतीजा भी रहा है।
खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के श्रीलंका के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 168 रन है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
एशियाई खेल 2023 में शफाली वर्मा 2 पारियों में 140.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 84 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने पहले मैच में अर्धशतक लगाया था।
जेमिमा रोड्रिगेज ने 2 पारियों में 152.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 67 रन बना लिए हैं।
दाएं हाथ की ऑफ स्पिनर इनोशी प्रियदर्शनी ने 2 मैचों में कुल 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने थाईलैंड के खिलाफ मैच में 4 विकेट लिए थे।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: अनुष्का संजीवनी और रिचा घोष।
बल्लेबाज: स्मृति मंधाना (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज और चमारी अटापट्टू।
आलराउंडर: दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और शफाली वर्मा (उपकप्तान) .
गेंदबाज: राजेश्वरी गायकवाड़, इनोशी प्रियदर्शनी और तितास साधु।
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 25 सितंबर (सोमवार) को पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड, हांग्जो में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार हिस्सा ले रही है और अपने पहले अभियान में ही टीम ने फाइनल में पहुंचकर पदक सुनिश्चित कर लिया है। इससे पहले 2010 और 2014 संस्करण में ही क्रिकेट एशियाई खेलों का हिस्सा था।