नजमुल हुसैन शांतो छोड़ेगे बांग्लादेश की कप्तानी, BCB अधिकारियों को दी फैसले की जानकारी
क्रिकेट के तीनों प्रारूप (टेस्ट, वनडे और टी-20) में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाले नजमुल हुसैन शांतो ने अब कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शनिवार को इसकी पुष्टि भी कर दी है। शांतो ने ढाका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद वरिष्ठ BCB अधिकारियों को अपने फैसले से अवगत कराया। बता दें की इस टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
BCB ने अभी नहीं की शांतो के इस्तीफे पर चर्चा
ESPN क्रिकइंफो के अनुसार, BCB ने अभी तक शांतो के इस्तीफे पर चर्चा नहीं की है क्योंकि बोर्ड अध्यक्ष फारुक अहमद इस समय देश से बाहर हैं। अहमद के सोमवार शाम को वापस ढाका लौटने की उम्मीद है। उसके बाद ही शांतों के निर्णय पर चर्चा की जाएगी। हालांकि, अगर शांतो का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है तो BCB के सामने आगामी व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए कम समय में नया कप्तान नियुक्त करने की चुनौती होगी।
बतौर कप्तान कैसा रहा है शांतो का प्रदर्शन?
पिछले नवंबर में टेस्ट कप्तानी संभालने के बाद से शांतो की बल्लेबाजी औसत 25.76 की रही है। खराब फॉर्म के बावजूद, उन्होंने बांग्लादेश को यादगार जीत दिलाई है, जिसमें पिछले साल न्यूजीलैंड पर टेस्ट जीत और इस साल अगस्त में पाकिस्तान पर सीरीज जीत शामिल है। टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 29 अक्टूबर से खेलना है। जिसके बाद 6 नवंबर से UAE में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।