टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज़ ने 17 साल की उम्र में बनाया विश्व रिकॉर्ड
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज़ और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के 17 साल के गेंदबाज़ नईम हसन ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 5 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया।
दरअसल नईम ने 17 साल 356 दिन की उम्र में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही नईम अपने डेब्यू टेस्ट में एक पारी में 5 विकेट झटकने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज़ बन गए हैं।
कीर्तिमान
इससे पहले पैट कमिंस के नाम था ये रिकॉर्ड
नईम से पहले सबसे कम उम्र में डेब्यू टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के नाम था।
पैट कमिंस ने साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में 18 साल 196 दिन की उम्र में 5 विकेट लिए थे।
नईम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लेकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। नईम हसन दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ हैं।
टेस्ट मैच
बांग्लादेश-वेस्टइंडीज़ मैच का लेखा-जोखा
वेस्टइंडीज़ और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया था।
बांग्लादेश ने पहली पारी में 324 रन बनाएं थे। इसके बाद वेस्टइंडीज़ की पहली पारी 246 रनों पर समेटने के बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 55 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की बढ़त 78 रनों की हो गई है।
वेस्टइंडीज़ के लिए इस टेस्ट में होल्डर की जगह क्रेग ब्राथवेट कप्तानी कर रहे हैं।
प्रदर्शन
पिछले 10 सालों में बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने टेस्ट क्रिकेट में किया है बेहतरीन प्रदर्शन
बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने पिछले 10 सालों में डेब्यू टेस्ट में सबसे ज़्यादा बार 5 विकेट लिए हैं।
पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो पता चलता है कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने डेब्यू टेस्ट में सबसे ज़्यादा 6 बार 5 विकेट लिए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलया, दक्षिण अफ्रीका (4-4), तीसरे नंबर पर इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (3-3), चौथे नंबर पर भारत (2) और पांचवें नंबर पर श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे (1-1) हैं।