Page Loader
नवजोत सिद्धू ने की रोहित शर्मा के टीम से बाहर होने की आलोचना, दिया बड़ा बयान
नवजोत सिंह सिद्धू ने रोहित शर्मा के टीम से बाहर होने पर दिया चौंकाने वाला बयान (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

नवजोत सिद्धू ने की रोहित शर्मा के टीम से बाहर होने की आलोचना, दिया बड़ा बयान

Jan 03, 2025
02:43 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शुक्रवार से सिडनी में शुरू हुए 5वें ऑर आखिरी टेस्ट में खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सभी को चाैंका दिया। रोहित के इस फैसले पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने इसको लेकर टीम प्रबंधन की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सीरीज के बीच कप्तान को कभी भी टीम से हटाया नहीं जाना चाहिए।

बयान

सिद्धू ने क्या दिया बयान?

सिद्धू ने एक्स पर एक वीडियो संदेश में कहा, "एक कप्तान को कभी भी सीरीज के बीच में नहीं हटाया जाना चाहिए और न ही उसे बाहर निकलने का विकल्प दिया जाना चाहिए। इससे गलत संकेत जाता है।" उन्होंने कहा, "मार्क टेलर और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे कप्तानों को भी खराब फॉर्म के बावजूद एक साल तक कप्तान के रूप में देखा गया है। रोहित भारतीय टीम प्रबंधन से अधिक सम्मान और विश्वास प्राप्त किए जाने के हकदार थे।"

निराशा

भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

सिद्धू ने कहा, "रोहित का टीम से बाहर होना बड़ी विचित्र है क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है। या तो आप कप्तान बनाइए ही मत और अगर बनाते हैं तो फिर उसकी फॉर्म खराब है या नहीं, ये मायने नहीं रखता है।" उन्होंने कहा, "कप्तान कोई विकल्प नहीं है कि वह टीम के हित के लिए खुद को बाहर कर ले। यह पूरी तरह से गलत संकेत देता है। ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था।"

ट्विटर पोस्ट

यहां सुने सिद्धू का पूरा बयान

परिणाम

भारत की पारी 185 रन पर सिमटी

रोहित के टीम हित में आराम करने का विकल्प चुनने के बाद भी भारतीय बल्लेबाजों का मैच में फिर से वही संघर्ष सामने आया। टीम का कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जमा पाया और पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 185 रन पर ढेर हो गई। सबसे बड़ी पारी ऋषभ पंत (40) ने खेली। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने भी पहली पारी में 9 रन पर 1 विकेट खो दिया।