प्रो कबड्डी लीग 2019: आखिरी रेड में दिल्ली ने थलाइवाज को हराया, नवीन कुमार रहे हीरो
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को 30-29 के अंतर से हरा दिया। दिल्ली ने इस सीजन यह लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। दिल्ली के खिलाफ हाफ टाइम तक थलाइवाज 7 अंकों से आगे थे। नवीन कुमार ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 अंक हासिल किए। थलाइवाज के लिए राहुल चौधरी ने 7 अंक हासिल किए।
नवीन ने दिलाई दिल्ली को जीत
टाइटंस के खिलाफ सातवें सीजन के पहले मुकाबले में दिल्ली को जीत दिलाने वाले युवा रेडर नवीन कुमार ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। नवीन ने थलाइवाज के खिलाफ 8 रेड प्वाइंट हासिल किए। ईरानी ऑलराउंडर मेराज शेख ने भी अपनी छवि के अनुरूप प्रदर्शन किया और अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखने की पूरी कोशिश की। मेराज ने कुल 6 प्वाइंट हासिल किए जिसमें 1 टैकल प्वाइंट भी शामिल था।
बेहद खराब रहा दिल्ली के डिफेंडर्स का प्रदर्शन
थलाइवाज के खिलाफ दिल्ली के कप्तान जोगिंदर ने सबसे खराब काम यह किया कि लॉबी में जाकर वह दो बार खुद से ही आउट हुए। हालांकि, मैच में जोगिंदर ने 4 टैकल प्वाइंट हासिल करके अकेले डिफेंस की जिम्मेदारी संभाली। रविंदर पहल का प्रदर्शन और भी निराशाजनक रहा और उनके द्वारा किए सभी 5 टैकल असफल रहे। विशाल माने और अमित कुमार भी कुछ खास नहीं कर सके।
काम नहीं आया राहुल का अच्छा प्रदर्शन
सातवें सीजन और थलाइवाज के लिए डेब्यू को सुपर टेन के साथ शुरु करने वाले राहुल चौधरी ने दूसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा। राहुल ने थलाइवाज के रेडिंग की जिम्मेदारी लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 7 अंक हासिल किए। उत्साह से लबरेज राहुल ने इस बार डिफेंस में भी अपना योगदान दिया और अपनी टीम के लिए 1 टैकल प्वाइंट भी हासिल किया। अजय ठाकुर ने भी 5 प्वाइंट हासिल किए।
एक बार फिर थलाइवाज के डिफेंस ने दिखाई अपनी ताकत
सातवें सीजन के पहले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) के खिलाफ 15 टैकल प्वाइंट लेने वाली थलाइवाज की डिफेंस ने दिल्ली के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली के खिलाफ थलाइवाज के डिफेंस ने कुल 11 टैैकल प्वाइंट हासिल किए। हाई फाइव के साथ सातवें सीजन की शुरुआत करने वाले मंजीत छिल्लर ने दिल्ली के खिलाफ भी हाई फाइव लगाया। मोहित छिल्लर ने भी 2 टैकल प्वाइंट हासिल किए।