तीसरे वनडे से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ का फाइनल मुकाबला रविवार, 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, वाइज़ैग में दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हुए दीपक चहर वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं। चहर की जगह तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि दूसरा वनडे भारतीय टीम ने 107 रनों से जीता था।
नवदीप सैनी ने अभी नहीं किया है भारतीय टीम के लिए वनडे में डेब्यू
इंडियन प्रीमियर लीग में RCB के लिए खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी ने इसी साल अगस्त में वेस्टइंडीज़ दौरे पर अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। हालांकि, अभी तक नवदीप को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन सैनी ने टी-20 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। भारत के लिए पांच टी-20 मैच खेल चुके सैनी के नाम 22.83 की औसत से छह विकेट हैं।
लिस्ट ए करियर में शानदार रहा है नवदीप सैनी का प्रदर्शन
चोट के कारण दीपक चहर दूसरे वनडे में सिर्फ सात ओवर गेंदबाज़ी ही कर सके थे। पहले वनडे में चहर को एक विकेट मिला था। लेकिन दूूसरे वनडे में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। चहर की जगह तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए नवदीप ने भले ही अभी तक इंटरनेशनल वनडे नहीं खेला है, लेकिन लिस्ट ए क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। लिस्ट ए के 47 मैचों में नवदीप के नाम 75 विकेट हैं।
इससे पहले भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन भी हो चुके हैं चोटिल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले शिखर धवन भी चोटिल हो गए थे। धवन सैयद मुशताक अली में चोटिल हुए थे। इसके बाद धवन टी-20 और वनडे सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले सके थे। टी-20 में धवन की जगह संजू सैमसन को मौका मिला था। वहीं वनडे में उनकी जगह मयंक अग्रवाल आए थे। वहीं पहले वनडे में चोटिल हुए भुवनेश्वर कुमार की जगह तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आखिरी वनडे के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।