Page Loader
भारत ने आज के दिन जीती थी नेटवेस्ट सीरीज, युवराज-कैफ के बीच हुई थी यादगार साझेदारी
युवराज सिंह ने 63 गेंदों पर 69 रन बनाए थे (तस्वीर: ट्विटर/@YUVSTRONG12)

भारत ने आज के दिन जीती थी नेटवेस्ट सीरीज, युवराज-कैफ के बीच हुई थी यादगार साझेदारी

Jul 13, 2023
01:17 pm

क्या है खबर?

आज ही के दिन साल 2002 में क्रिकेट के मक्का लॉर्डस में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने तिरंगा लहरा दिया था। नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 2 विकेट से हराया था। इस मुकबाले में युवराज और कैफ के बीच छठे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई थी। इसी के चलते भारतीय टीम ने 326 रनों के लक्ष्य को 3 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

प्रदर्शन

कैफ 87 रन बनाकर रहे थे नाबाद

जीत के बाद भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी टी-शर्ट लहराई थी। मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 325 रन बनाए थे। 146 के स्कोर पर भारत के 5 विकेट गिर चुके थे। फिर युवराज और कैफ के बीच मैच जिताऊ साझेदारी हुई। युवराज ने जहां 63 गेंदों पर 69 रन बनाए थे, वहीं मोहम्मद कैफ 75 गेंदों पर 87 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें उस ऐतिहासिक जीत का वीडियो