WTC फाइनल: भारत के लिए फिर मुसीबत बन सकते हैं नाथन लियोन, जानिए उनके आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताबी मुकाबला 7 से 11 जून तक लंदन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने वर्तमान WTC चरण (2021-2023) में कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। वैसे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। आइए लियोन के भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
भारत के खिलाफ प्रभावी रहे हैं लियोन के आंकड़े
दाएं हाथ के स्पिनर लियोन का भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैचों में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वह किसी भी मैदान और किसी भी परिस्थिति में वह भारत के खिलाफ अक्सर प्रभावी रहे हैं। भारत के खिलाफ 26 टेस्ट मैचों में लियोन ने 32.40 की औसत और 3.05 की इकॉनमी रेट से 116 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार पारी में 5 विकेट और 2 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं।
भारत के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं लियोन
लियोन भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट में लियोन से ज्यादा विकेट इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लिए हैं। एंडरसन ने भारत के खिलाफ 35 टेस्ट में 139 विकेट लिए हैं। एंडरसन और लियोन ने के बाद इस सूची में श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम है। मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट मैचों में 32.61 की औसत से 105 विकेट लिए थे।
लियोन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मचाया था धमाल
लियोन ने भारत के खिलाफ इसी साल खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी योग्यता का परिचय दिया था। उन्होंने 4 मैचों की 8 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 22.36 की गेंदबाजी औसत और 2.59 की शानदार इकॉनमी रेट से कुल 22 विकेट लिए थे। भारतीय पिचों पर लियोन की गेंदों पर भारतीय बल्लेबाज लड़खड़ाते हुए नजर आए थे। सीरीज में लियोन से अधिक विकेट भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (25) ने लिए थे।
वर्तमान WTC चरण में लियोन ने लिए सबसे अधिक विकेट
लियोन की योग्यता का अंदाजा इस बात से भी सिद्ध होता है कि वह वर्तमान WTC चरण में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस स्पिनर ने गेंद के साथ घर और बाहर दोनों जगह अपनी टीम की सफलता में एक अहम भूमिका अदा की। उन्होंने इस दौरान 19 मैचों में 26.97 की औसत और 2.57 की इकॉनमी रेट से 83 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 5 बार पारी में 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।
लियोन के टेस्ट करियर पर एक नजर
35 साल के लियोन ने अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2011 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ गाले टेस्ट से किया था। वह अब तक 119 टेस्ट मैचों में 31.23 की गेंदबाजी औसत और 2.92 की इकॉनमी रेट से 482 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर 8 विकेट रहा है। वह टेस्ट करियर में अब तक 23 बार 5 विकेट हॉल और 4 बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं।