
नाथन लियोन ने घरेलू जमीं पर पूरे किए 250 टेस्ट विकेट, ऐसा करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।
इसके साथ ही उनके घरेलू मैदान पर 250 टेस्ट विकेट भी पूरे हो गए।
उनके इस प्रदर्शन ने पाकिस्तान की दूसरी पारी को 115 रन पर समेटने में अहम योगदान दिया।
इसके चलते कंगारू टीम ने चौथे दिन जीत के लिए मिले 130 रन के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गेंदबाजी
कैसी रही लियोन की गेंदबाजी
लियोन ने पाकिस्तान के 58 के कुल स्कोर पर सईम अयूब (33) को LBW आउट कर पारी में अपने विकेटों का खाता खोला था।
इसके बाद उन्होंने मोहम्मद रिजवान (28) को वार्नर के हाथों कैच आउट कराया और फिर हसन अली (5) को बोल्ड कर अपने 3 विकेट पूरे किए।
उन्होंने पारी में 17.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 2.10 की इकॉनमी से 2 मेडन के साथ 36 रन खर्च किए। इससे पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।
प्रदर्शन
लियोन के घरेलू मैदान पर आंकड़े
लियोन ने घरेलू मैदान पर 65 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 31.21 की औसत से 251 विकेट चटकाए हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 9 बार पारी में 5 विकेट और 2 बार मैच में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। अब केवल शेन वाॅर्न (319) और ग्लेन मैक्ग्रा (289) के ही ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनसे अधिक टेस्ट विकेट हैं।
स्टुअर्ट मैकगिल (135), क्लेरी ग्रिमेट (105) और रिची बेनॉड (104) ही घर में 100 से अधिक टेस्ट विकेट लेने अन्य स्पिनर हैं।
आंकड़े
घर से बाहर कैसा रहा है लियोन का प्रदर्शन?
लियोन ने घर से बाहर 55 टेस्ट खेले हैं और 29.51 की औसत के साथ 238 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 14 बार पारी में 5 विकेट हॉल और 2 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं।
36 वर्षीय खिलाड़ी ने 5 तटस्थ टेस्ट मैचों में भी हिस्सा लिया है और 43.35 की औसत से 20 विकेट अपने नाम किए हैं।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 15 टेस्ट मैचों में 42.12 के औसत से 58 विकेट हासिल किए हैं।
करियर
कैसा रहा है लियोन का टेस्ट करियर?
लियोन ने अब तक 125 टेस्ट मैचों में 30.89 की औसत से 509 विकेट लिए हैं। उन्होंने 23 बार पारी में 5 विकेट हॉल और 4 बार मैच में 10 विकेट झटके हैं।
वह हाल ही में 500 विकेट क्लब में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वॉर्न (708) और मैक्ग्रा (563) के साथ शामिल हुए हैं।
मुथैया मुरलीधरन (800), जेम्स एंडरसन (690), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (604) और कर्टनी वॉल्श (519) यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य खिलाड़ी हैं।