अहमदाबाद टेस्ट: नाथन लियोन ने फेंके 65 ओवर, उनके द्वारा एक पारी में हुई सर्वाधिक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिनर नाथन लियोन को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। लियोन ने मुकाबले की पहली पारी में 65 ओवर फेंके जो उनके द्वारा टेस्ट की एक पारी में फेंके गए सर्वाधिक ओवर हो गए हैं। इससे पहले लियोन ने 2022 में गाले में श्रीलंका के खिलाफ एक पारी में 64 ओवर फेंके थे। भारत के खिलाफ इस पारी में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए हैं।
लियोन बने हैं भारत में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज
लियोन ने इस पारी में अपना दूसरा विकेट लेते ही बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। वह भारत में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं। भारत में 11वें टेस्ट में लियोन 56* विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने 41 साल पहले डेरेक अंडरवुड द्वारा बनाए गए 54 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा है। इंग्लैंड के अंडरवुड ने 1972-82 के बीच 16 टेस्ट की 29 पारियों में 54 विकेट हासिल किए थे।