अगली खबर
नाथन लियोन बने भारत में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज, तोड़ा 41 साल पुराना रिकॉर्ड
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 12, 2023
01:52 pm
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिनर नाथन लियोन भारत में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने लगभग 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में लियोन ने यह उपलब्धि हासिल की। भारत में अपने 11 टेस्ट में वह अब तक 55* विकेट हासिल कर चुके हैं।
इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड ने 1972-82 के बीच 16 टेस्ट की 29 पारियों में 54 विकेट हासिल किए थे।
आंकड़े
भारत में शानदार रहा है लियोन का प्रदर्शन
लियोन ने भारत में 5 बार पारी में 5 या उससे अधिक और 1 बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं। वह भारत में संयुक्त रूप से सर्वाधिक फाइव विकेट हॉल लेने वाले विदेशी गेंदबाज हैं।
ऑस्ट्रेलिया के ही रिची बेनड ने भी भारत में 52 विकेट लिए हैं और तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी हैं। बेनड ने अपने विकेट 8 टेस्ट की 16 पारियों में चटकाए हैं।