नाथन लियोन ने तोड़ा शेन वॉर्न का विश्व रिकॉर्ड, अपने नाम की ये बड़ी उपलब्धि
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिनर नाथन लियोन ने एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। लियोन एशिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं। भारत के खिलाफ चल रह तीसरे टेस्ट में 2 विकेट चटकाते हुए लियोन ने यह रिकॉर्ड बनाया है। लियोन एशिया में 128* विकेट ले चुके हैं और उन्होंने शेन वॉर्न (127) के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा है। इन दोनों के अलावा कोई और 100 विकेट तक भी नहीं पहुंचा है।
इन गेंदबाजों ने लिए हैं एशिया में सर्वाधिक विकेट
लियोन एशिया में अपना 27वां मैच खेल रहे हैं और 50वीं पारी में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। वॉर्न ने 25 टेस्ट की 46 पारियों में अपने विकेट हासिल किए थे। डेनिएल विटोरी ने 21 टेस्ट की 34 पारियों में 98 विकेट चटकाए हैं। डेल स्टेन ने 22 मैचों की 38 पारियों में 92 विकेट लिए हैं। टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 28 मैचों की 51 पारियों में 88 विकेट लिए हैं।