भारत बनाम इंग्लैंड: नेट साइवर ब्रंट ने लगाया चौथा टेस्ट अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में शुक्रवार को इंग्लिश ऑलराउंडर नेट साइवर ब्रंट ने पहली पारी में शानदार अर्धशतकीय (59) पारी खेली। नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में उन्होंने 84.29 की स्ट्राइक रेट से 70 गेंदों पर 59 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके जड़े। स्नेह राणा ने उनका विकेट चटकाया। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ब्रंट ने 2014 में किया था टेस्ट डेब्यू
ब्रंट ने जनवरी 2014 में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उसके बाद से लेकर अब तक वह 10 मुकाबले खेल चुकी है, जिसकी 15 पारियों में 46.35 की शानदार औसत और 51.18 की स्ट्राइक रेट से 649 रन बना चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाच्च स्कोर नाबाद 169 रन का रहा है।
कैसा रहा है ब्रंट का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर?
ब्रंट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले वनडे क्रिकेट के 100 मैच की 89 पारियों में 46.60 की औसत और 95.99 की स्ट्राइक रेट से 3,402 रन बनाए हैं। उन्होंने 20 अर्धशतक और 8 शतक भी लगाए हैं।वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 148 रन है। उन्होंने 113 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 109 पारियों में 115.57 की स्ट्राइक रेट से 2,223 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 82 रन रहा है।