पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह नहीं खेलेंगे विश्व कप के शुरुआती मैच, जानिए कारण
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा। टीम श्रीलंका से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
अब वनडे विश्व कप को लेकर टीम के लिए बुरी खबर आई है। ऐसा माना जा रहा है कि शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज नसीम शाह अक्टूबर में शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के शुरुआती मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे। कप्तान बाबर आजम ने इसको लेकर संकेत दिए हैं।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
चोट
भारत के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे नसीम
नसीम इस समय दुबई में अपने दाहिने कंधे के नीचे की मांसपेशियों की चोट का स्कैन करा रहे हैं।
सोमवार को भारत के खिलाफ आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करते हुए वे चोटिल हुए थे। वह ओवर के बीच में ही मैदान से बाहर हो गए थे और इसके तुरंत बाद ये खबर आई कि वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अभी तक यह नहीं बताया है कि नसीम की चोट कितनी गंभीर है।
बयान
बाबर आजम ने क्या कहा?
श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 ग्रुप का मैच खत्म होने के बाद बाबर ने कहा, "हारिस रऊफ को ज्यादा परेशानी नहीं है। उन्हें बस थोड़ा-सा साइड स्ट्रेन हुआ है, मुझे पूरी उम्मीद है कि वह विश्व कप से पहले ठीक हो जाएंगे। नसीम ने भी कुछ मैच नहीं खेले हैं, मुझे नहीं पता कि उनकी रिकवरी कब तक होगी, लेकिन मेरा यह मानना है कि वह विश्व कप के दौरान बाद में जुड़ेगे। आगे देखते हैं क्या होता है।"
परेशान
पहले भी चोट से परेशान रहे हैं नसीम
20 साल के नसीम को अपने करियर के शुरुआती दौर में भी चोट की समस्या का सामना करना पड़ा था, जब वह सिर्फ 17 साल के थे तब उनके पीठ में चोट आई थी।
इस कारण वह 14 महीने क्रिकेट से दूर रहे थे।
उनकी वापसी के 6 सप्ताह बाद जब वह इंग्लैंड में काउंटी चैम्पियनशिप खेल रहे थे। उस समय उन्हें फिर कंधे में चोट आ गई। इसके बाद 1 महीने तक नसीम कोई मुकाबला नहीं खेल पाए थे।
करियर
नसीम के वनडे करियर पर एक नजर
नसीम ने अपने छोटे से वनडे क्रिकेट करियर में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है।
वह अपनी तेज गति और स्विंग होती गेंदों से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को परेशान करते आए हैं।
उन्होंने अब तक 14 वनडे मैचों में 16.97 की औसत और 4.69 की इकॉनमी रेट से 32 विकेट लिए हैं। इतने कम मैचों में ही वह 2 बार मैच में 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/33 है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जारी एशिया कप में नसीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था। उन्हें 4 मैचों में खेलने का मौका मिला था। इस दौरान इस स्टार गेंदबाज ने 4.86 की शानदार इकॉनमी रेट से 7 विकेट हासिल किए थे।