Page Loader
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: नसीम शाह ने चटकाए 5 विकेट, 255 रन बना सकी कीवी टीम
नसीम शाह ने की घातक गेंदबाजी (फोटो: ट्विटर/@TheRealPCB)

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: नसीम शाह ने चटकाए 5 विकेट, 255 रन बना सकी कीवी टीम

Jan 09, 2023
06:58 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की है। शाह ने 10 ओवर में 57 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए। पहले ओवर में ही उन्होंने डेवोन कॉन्वे को क्लीन बोल्ड करके अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई थी। इसके बाद उन्होंने अच्छी तरह से सेट हो चुके ग्लेन फिलिप्स (37) और माइकल ब्रेसवेल (43) के काफी अहम विकेट अपने नाम किए।

गेंदबाजी

दूसरी बार नसीम ने लिए पांच विकेट

पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत मिलने के बाद अपने विकेट गंवाए और टीम 50 ओवर में 255/9 का स्कोर बना सकी। वहीं नसीम ने मैच के आखिरी ओवर में मिचेल सैंटनर को आउट करके अपने पांच विकेट पूरे किए। चौथा वनडे खेल रहे नसीम ने दूसरी बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। यह लगातार दूसरा मैच है जब उन्होंने मैच में पांच विकेट लिए। उनके चार मैचों में 15 विकेट हो गए हैं।