अगली खबर

PSL: दूसरे टूर्नामेंट का हेल्मेट पहनकर बल्लेबाजी करने उतरे नसीम शाह, लगाया गया जुर्माना
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 17, 2023
01:47 pm
क्या है खबर?
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेल रहे नसीम शाह पर जुर्माना लगाया गया है। शाह ने बल्लेबाजी के दौरान बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का हेल्मेट पहना था और इसी कारण उनके ऊपर मैचफीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा है।
शाह ने कोमिलिया विक्टोरियंस की हेल्मेट पहनी थी जिसके लिए वह खेलकर आए हैं। गौरतलब है कि विक्टोरियंस ने टूर्नामेंट का फाइनल अपने नाम किया है।
लेखा-जोखा
क्वेटा को मिली करारी हार
पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा की बल्लेबाजी ने निराश किया और पूरी टीम 110 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। 20 साल के इहशानुल्लाह ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में एक मेडन सहित केवल 12 रन खर्च किए और पांच विकेट अपने नाम किए थे।
जवाब में मुल्तान सुल्तांस ने 13.3 ओवर्स में ही मैच जीत लिया था। रिली रोसू ने 42 गेंदों में नाबाद 78 रनों की पारी खेली थी।