Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में कल करेंगे क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, ये खिलाड़ी भी हो सकते शामिल
BCCI खर्च करेगा 330 करोड़ रुपये (तस्वीर: X/@BCCI)

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में कल करेंगे क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, ये खिलाड़ी भी हो सकते शामिल

Sep 22, 2023
02:00 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। एक आधिकारिक बयान में यह बात कही गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने स्टेडियम के लिए भूमि अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस स्टेडियम के निर्माण पर 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा। भगवान शिव की नगरी में बनने वाले इस स्टेडियम का स्वरूप शिवमय होगा।

स्टेडियम

ये दिग्गज हो सकते हैं शामिल

राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री के समारोह में भाग लेने की संभावना है। जिला प्रशासन ने हाल ही में स्टेडियम का डिजाइन जारी किया था। इसके मुताबिक स्टेडियम की छत अर्धचंद्राकार होगी। फ्लडलाइट के स्टैंड त्रिशूल के आकार के होंगे। लाउंज और प्रवेश द्वार डमरू के आकार का होगा। इसमें वाराणसी के घाटों की सीढ़ियों जैसी दर्शक दीर्घा होगी। स्टेडियम में 30,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

शिलान्यास समारोह में BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह सहित BCCI की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। कानपुर के ग्रीन पार्क और लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम के बाद यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।