चैंपियन्स लीग 2019-20: नापोली ने डिफेंडिंग चैंपियन लिवरपूल को हराया, बार्सिलोना ने डॉर्टमंड से खेला ड्रॉ
चैंपियन्स लीग का नया सीजन शुरु हो गया है और पहले ही दिन कई दिग्गज टीमें मैदान में थीं। बार्सिलोना ने अवे मुकाबले में बोरुशिया डॉर्टमंड के साथ गोलरहित ड्रॉ खेला तो वहीं चेल्सी को अपने घर में वलेंसिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। डिफेंडिंग चैंपियन्स लिवरपूल के लिए खिताबी डिफेंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें नापोली के खिलाफ अवे मुकाबले में 2-0 की हार झेलनी पड़ी। जानें सभी बड़े मैचों की रिपोर्ट और उनमें बने कुछ रिकॉर्ड्स।
बार्सिलोना ने खेला डॉर्टमंड से गोलरहित ड्रॉ, फाटी ने बनाया रिकॉर्ड
डॉर्टमंड के खिलाफ अवे मुकाबले में लियोनल मेसी बेंच पर थे और अंशू फाटी को स्टार्ट करने का मौका मिला। 16 साल 321 दिन की उम्र में चैंपियन्स लीग मुकाबला खेलकर फाटी बार्सिलोना के लिए सबसे कम उम्र में चैंपियन्स लीग खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। मुकाबले में मार्क आंद्रे टेर स्टेगन ने मार्को रोएस की पेनल्टी किक रोककर बार्सिलोना को ड्रॉ दिलाई। मेसी दूसरे हाफ में मैदान में उतरे थे, लेकिन कुछ खास कर नहीं सके।
चेल्सी को अपने घर में मिली हार
चेल्सी ने अपने घर में वलेंसिया को होस्ट किया और इस मुकाबले से पहले यूरोपियन प्रतियोगिता में वे लगातार 15 मैचों से अजेय थे। हालांकि, पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सकने के बावजूद दूसरे हाफ में चेल्सी के डिफेंस से गलती हुई और वे गोल खा गए। 74वें मिनट में रोड्रिगो ने गोल दागते हुए वलेंसिया को अवे मुकाबले में जीत दिलाई। वलेंसिया के खिलाफ चेल्सी की यह 7 मैचों में पहली हार है।
पहला चैंपियन्स लीग मुकाबला हारने वाले पहले चेल्सी मैनेजर बने लैंपार्ड
फ्रैंक लैंपार्ड का चैंपियन्स लीग डेब्यू खराब रहा और वह पहला ही चैंपियन्स लीग मुकाबला हारने वाले पहले चेल्सी मैनेजर बने। इससे पहले 11 में से 10 मैनेजरों ने अपने पहले मुकाबले जीते थे तो वहीं एक ने ड्रॉ हासिल किया था।
लिवरपूल को मिली करारी हार
प्रीमियर लीग में लगातार 5 मुकाबले जीतने वाली लिवरपूल को चैंपियन्स लीग के पहले मुकाबले में नापोली के खिलाफ करारी हार मिली है। मुकाबले के 80 मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी थी, लेकिन फिर नापोली को पेनल्टी किक मिली। 82वें मिनट मेें ड्रेज मर्टेंस ने पेनेल्टी पर गोल दागा और फिर अतिरिक्त समय में फर्नांडो यारेंटो ने गोल दागते हुए नापोली को 2-0 से जीत दिला दी।
2008 के बाद से इटली में नहीं जीत सके हैं क्लौप्प
लिवरपूल के मैनेजर यर्गन क्लौप्प का इटली में खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। 2008 में बोरुशिया डॉर्टमंड के मैनेजर के रूप में क्लौप्प ने उडिन्से के खिलाफ 2-0 की जीत हासिल की थी। इसके बाद से क्लौप्प 5 बार इटली की टीमों के खिलाफ उनके घर में उतर चुके हैं और हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।