Page Loader
नाओमी ओसाका ने जीता दूसरा यूएस ओपन खिताब, जानें उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स

नाओमी ओसाका ने जीता दूसरा यूएस ओपन खिताब, जानें उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Sep 13, 2020
02:10 pm

क्या है खबर?

विक्टोरिया अजारेंका को फाइनल में हराते हुए चौथी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका ने दूसरी बार यूएस ओपन का खिताब जीत लिया है। पहला सेट गंवाने के बाद 22 साल की ओसाका ने बेहतरीन वापसी की और 1-6, 6-3, 6-3 से मैच अपने नाम किया। 2018 में यूएस और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद यह उवका तीसरा ग्रैंड स्लैम है। एक नजर डालते हैं उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर।

तीसरा खिताब

ओसाका ने जीता रिकॉर्ड तीसरा खिताब

ओपन एरा में वर्जिनिया वेड, जेनिफर कैप्रियाती, लिंड्से डेवेनपोर्ट और मोनिका सील्स के बाद वह अपने करियर के पहले तीन मेजर फाइनल को जीतने वाली पांचवी महिला बन गई हैं। 2018 यूएस ओपन फाइनल के साथ उनका अदभुत सफर शुरु हुआ था जहां उन्होंने 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स को मात दी थी। एक साल बाद उन्होंने पेट्रा क्विटोवा को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हराया था।

जानकारी

तीन ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने वाली पहली एशियन खिलाड़ी हैं ओसाका

ओसाका तीन ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल जीतने वाली एशिया की पहली महिला या पुरुष खिलाड़ी हैं। उनके अलावा चीन की ली ना दो मेजर टाइटल्स जीतने वाली अन्य एशियन खिलाड़ी हैं।

उपलब्धि

एलीट लिस्ट में शामिल हुई ओसाका

पहला सेट हारने के बाद फाइनल में बेहतरीन वापसी करते हुए ओसाका 1994 में अरांट्का सांचेज विकारियो के बाद से पहला सेट हारने के बाद सिंगल्स चैंपियनशिप जीतने वाली पहले महिला बनी हैं। टेनिस की वापसी के बाद से ओसाका ने अपने अजेय रन को बनाए रखा है। 11-0 के अजेय रथ पर सवाल ओसाका ने वेस्टर्न एंड साउथर्न ओपन में चार और यूएस ओपन में सात जीत हासिल की है।

एलीट लिस्ट

एक और एलीट लिस्ट का हिस्सा बनीं ओसाका

तीन मौकों पर जहां ओसाका चौथे राउंड से आगे गई हैं उन सभी मौकों पर उन्होंने ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने में सफलता हासिल की है। 2018 में पहला टाइटल जीतने के बाद उन्होंने 2019 और 2020 में भी ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते और एक अन्य एलीट हिस्सा का बनीं। वह क्रिस एवर्ट, स्टेफी ग्राफ, मोनिका सील्स, मार्टिना हिंगिस, लिंड्से डेवेनपोर्ट और जस्टिन हेनिन की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।