टी-20 विश्व कप 2024: नामीबिया बनाम ओमान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के तीसरे मुकाबले में नामीबिया क्रिकेट टीम का सामना ओमान क्रिकेट टीम से होगा। दोनों टीमें ग्रुप- B में हैं।
ओमान के मुकाबले नामिबिया की टीम मजबूत नजर आ रही है। हालांकि, ओमान भी कड़ी टक्कर देने को तैयार है।
ऐसे में एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। यह मुकाबला वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
ओमान के खिलाफ नामीबिया का पलड़ा रहा है भारी
ओमान क्रिकेट टीम और नामीबिया के बीच अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में 6 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 4 में नामीबिया टीम को जीत मिली है और ओमान सिर्फ 2 मुकाबले ही जीत पाई है।
दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 मुकाबलों में ओमान को 2 मैच में जीत मिली है और नामीबिया ने 3 मैच अपने नाम किए हैं।
इस साल यह टीम छठा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी।
टीम
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है ओमान की टीम
ओमान को अपने कप्तान आकिब इलियास से बहुत उम्मीदें होंगी। यह खिलाड़ी टी-20 क्रिकेट में अच्छे फॉर्म में चल रहा है। नसीम खुशी का बल्ला भी टी-20 क्रिकेट में खूब चल रहा है।
गेंदबाजी में बिलाल खान ओमान के लिए अच्छा कर सकते हैं।
संभावित एकादश: कश्यप प्रजापति, मोहम्मद नसीम खुशी, आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, मोहम्मद नदीम, अयान खान, प्रतीक आठवले (विकेटकीपर), रफीउल्लाह, शकील अहमद, फैयाज बट और बिलाल खान।
प्लेइंग इलेवन
इस टीम के साथ उतर सकता है नामीबिया
नामीबिया की टीम के लिए जीन पियरे कोट्ज अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इनके अलावा कप्तान गेरहार्ड इरासमस का बल्ला भी ओमान के खिलाफ बोल सकता है।
गेंदबाजी में भी इरासमस ओमान टीम को परेशान कर सकते हैं। बर्नार्ड स्कोल्ट्ज की गेंदबाजी भी टी-20 क्रिकेट में कमाल की रही है।
संभावित एकादश: जीन पियरे कोट्ज, मालन क्रूगर, जॉन फ्रीलिंक, गेरहार्ड इरासमस(कप्तान), डेविड विसे, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), जोनाथन स्मिट, डायलन लीचर, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज और टैंगो लुंगामेनी।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
कोट्ज ने पिछले 10 मैच में 25.67 की औसत से 231 रन बनाए हैं। इरासमस के बल्ले से पिछले 5 मैच में 36.25 की औसत और 123.93 की स्ट्राइक रेट से 145 रन निकले हैं।
आकिब ने पिछलेल 9 मैच में 42.71 की औसत और 129.43 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए हैं।
इरासमस ने गेंदबाजी में पिछले 4 मुकाबलों में 8 विकेट झटके हैं। बिलाल के नाम पिछले 7 मैच में 10 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जीन पियरे कोट्ज।
बल्लेबाज: मालन क्रूगर और जेन ग्रीन।
ऑलराउंडर्स: डेविड विसे (कप्तान), जीशान मकसूद, आकिब इलियास (उपकप्तान), जॉन फ्रीलिंक और गेरहार्ड इरासमस।
गेंदबाज: बिलाल खान, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज और टैंगो लुंगामेनी।
नामीबिया और ओमान के बीच होने वाला यह मैच 3 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।