
नामीबिया के जेन निकोल लॉफ्टी-ईटन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जड़ा सबसे तेज शतक
क्या है खबर?
नामीबिया क्रिकेट टीम के जेन निकोल लॉफ्टी-ईटन ने नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पहले मैच में 33 गेंदों पर शतक लगा दिया।
इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।
उनकी इस पारी की बदौलत नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 206/4 का स्कोर बनाया और मैच को 20 रन से जीत लिया।
आइए उनकी पारी और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही लॉफ्टी-ईटन की पारी
नामीबिया ने पारी के 11वें ओवर के दौरान 62 रन के स्कोर पर जब अपना तीसरा विकेट गंवाया, तब लॉफ्टी-ईटन क्रीज पर आए।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गुलशन झा के अगले ओवर में 2 छक्के और 1 चौका लगाते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की।
उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की खूब पिटाई की और 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इसके बाद लॉफ्टी-ईटन ने 33 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 101 रन बनाकर आउट हुए।
रिकॉर्ड
सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने लॉफ्टी-ईटन
लॉफ्टी-ईटन ने नेपाल के कुशल मल्ला का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पिछले साल हुए एशियाई खेलों के दौरान मंगोलिया के विरुद्ध 34 गेंदों में शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया था।
इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर, भारत के कप्तान रोहित शर्मा और श्रीलंका के सदीरा समरविक्रमा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
इन बल्लेबाजों ने 35-35 गेंदों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने शतक पूरे किए हैं।
रिकॉर्ड
लॉफ्टी-ईटन ने जेपी कोटजे का ये रिकॉर्ड तोड़ा
लॉफ्टी-ईटन ने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए। उन्होंने चौकों और छक्कों की मदद से कुल 94 रन बनाए।
वह नामीबिया की ओर से किसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चौकों और छक्कों की बदौलत सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में जेपी कोटजे का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा।
बता दें कि कोटजे ने 2019 में बाउंड्रीज की मदद से बोत्सवाना के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 82 रन बनाए थे।
आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नामीबिया के खिलाफ शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने लॉफ्टी-ईटन
22 वर्षीय लॉफ्टी-ईटन ने अब तक 33 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 15.72 की औसत और 130.41 की स्ट्राइक रेट से कुल 283 रन बनाए हैं।
पहली बार उन्होंने किसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 50 से अधिक रन की पारी खेली है।
वह अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नामीबिया की ओर से शतक जड़ने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले गेरहार्ड इरास्मस और कोटजे शतक लगा चुके हैं।
लेखा-जोखा
नामीबिया ने नेपाल को हराया
त्रिकोणीय सीरीज के पहले टी-20 मैच में नामीबिया ने लॉफ्टी-ईटन के शतक की मदद से 206/4 का स्कोर बनाया। नामीबिया से मालन क्रूगर ने 48 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेली।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 18.5 ओवर में 186 रन बनाकर आउट हो गई। नेपाली टीम से दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सर्वाधिक 48 रन की पारी खेली।
नामीबिया से रुबेन ट्रम्पेलमैन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।