
नामीबिया क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 के लिए किया क्वालीफाई
क्या है खबर?
नामीबिया क्रिकेट टीम ने अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
अफ्रीका रीजन क्वालीफायर 2023 के 15वें मैच में नामीबिया ने तंजानिया क्रिकेट टीम को 58 रन से हराते हुए यह टिकट हासिल किया है। इस क्वालीफायर टूर्नामेंट में यह नामीबिया की लगातार 5वीं जीत है।
बता दें कि अगले साल होने वाले विश्व कप में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लेना है।
लेखा-जोखा
नामीबिया ने आसानी से दर्ज की जीत
विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए।
नामीबिया से जेजे स्मिट ने 25 गेंदों में नाबाद 40 रन की पारी खेली। उनके अलावा माइकल वैन लिंगन ने 30 रन की पारी खेली।
जवाब में तंजानिया क्रिकेट टीम की टीम पूरे ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना सकी।
जीत
नामीबिया ने जीता लगातार 5वां मैच
नामीबिया ने अफ्रीका क्वालीफायर के अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया था। अपने दूसरे मैच में उन्होंने यूगांडा क्रिकेट टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी थी।
अपने तीसरे मैच में उन्होंने डक वर्थ लुईस नियम (DLS) की मदद से रवांडा क्रिकेट टीम को 68 रन से हराया था।
अपने चौथे मैच में नामीबिया ने केन्या (6 विकेट) और 5वें मैच में तंजानिया को हराया है।
क्वालीफाई
लगातार तीसरे संस्करण में नामीबिया ने टी-20 विश्व कप में बनाई जगह
यह लगातार तीसरा संस्करण होगा जब नामीबिया टी-20 विश्व कप में खेलेगा।
2021 में इस टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ग्रुप चरण में दूसरा स्थान हासिल किया और सुपर-12 तक का सफर तय किया था।
2022 में खेले गए पिछले संस्करण में नामीबिया ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को हराकर उलटफेर किया था। हालांकि, इसके बाद उन्हें लगातार 2 मैचों में नीदरलैंड और UAE से हार मिली थी और वह अगले राउंड में नहीं जा सके थे।
अफ्रीका
अफ्रीका से अभी 1 और टीम ने करना है क्वालीफाई
अफ्रीका रीजन से 2 टीमों ने टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना है और नामीबिया के अलावा 1 अन्य स्थान अभी बाकी है।
युगांडा, केन्या, जिम्बाब्वे और नाइजीरिया की टीमें अभी भी दौड़ में हैं।
अंक तालिका में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज युगांडा और केन्या की टीमों का भाग्य अपने हाथों में हैं, लेकिन जिम्बाब्वे और नाइजीरिया को अन्य मैचों के परिणामों पर निर्भर रहना है।
प्रारूप
टूर्नामेंट के प्रारूप में होगा बदलाव
टी-20 विश्व कप 2024 का प्रारूप पिछले 2 संस्करणों (UAE में 2020-21 और ऑस्ट्रेलिया में 2022) से अलग होगा। इनमें पहले दौर के बाद सुपर-12 का आयोजन किया गया था।
अगले साल 20 टीमों को पहले दौर के लिए 5-5 के 4 समूहों में विभाजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक समूह से शीर्ष 2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी।
सुपर-8 टीमों को 4-4 के 2 समूहों में बांटा जाएगा और प्रत्येक समूह में शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल में भिड़ेंगी।