न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजमुल हुसैन शांतो संभालेंगे बांग्लादेश टीम की कमान
वनडे विश्व कप 2023 के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शनिवार को घोषणा की कि नजमुल हुसैन शांतो न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का नेतृत्व करेंगे। इसके साथ शांतो बांग्लादेश के 13वें टेस्ट कप्तान बनेंगे। BCB क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा, "शांतो न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे।"
लिटन दास ने की थी छुट्टी की मांग
नियमित टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान अपनी उंगली में फ्रैक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। यूनुस ने कहा, "उपकप्तान लिटन दास एक महीने की छुट्टी चाहते थे और 2 टेस्ट नहीं खेलना चाहते थे। हमने इसकी अनुमति दे दी है।" उन्होंने कहा, "हम चाहते थे कि वह दूसरा टेस्ट खेलें, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि वह एक महीने के लिए अपने परिवार को समय देना चाहते हैं।"
हाल ही में पिता बने थे लिटन
यूनुस ने कहा, "लिटन अपने नवजात शिशु और पत्नी के साथ रहना चाहते थे। उन्होंने कई बार आग्रह किया था। हमने उनकी याचिका को मंजूरी दे दी।" टेस्ट सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआत 28 नवंबर को होगी और 10 दिसंबर तक चलेगी। सीरीज का पहला टेस्ट 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक सिलहट में खेला जाएगा। इसके बाद 6 दिसंबर को दूसरे टेस्ट की शुरुआत होगी। आखिरी टेस्ट शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा।