नजमुल हसन शान्तो ने श्रीलंका के खिलाफ लगाया अपना पहला टी-20 अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया। सिलहट अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 166 रन के लक्ष्य को मेजबान टीम ने 18.1 ओवर में हासिल किया। इस जीत में कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने अर्धशतक लगाते हुए अहम भूमिका निभाई। यह उनका श्रीलंका के विरुद्ध टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहला अर्धशतक रहा। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही शान्तो की अर्धशतकीय पारी
जब बांग्लादेश ने 68 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया था, तब शान्तो क्रीज पर आए। उन्होंने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी करते हुए टीम को मैच में बनाए रखा। इस बीच उन्होंने तौहीद हृदोय के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों पर 87 रन की अटूट साझेदारी की। वह 38 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। हृदोय ने 25 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए।
इस विशेष सूची में शामिल हुए शान्तो
शान्तो अब बांग्लादेश की ओर से किसी जीते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक बनाने वाले केवल पांचवें कप्तान बन गए हैं। वह अब शाकिब अल हसन (70*), मोहम्मद अशरफुल (61), महमूदुल्लाह (52) और सैफ हसन (50*) की सूची में शामिल हुए हैं।
शान्तो ने लगाया अपना चौथा अर्धशतक
बाएं हाथ के बल्लेबाज शान्तो के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह चौथा अर्धशतक रहा। उन्होंने अब तक 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 28.12 की औसत और 113.06 की स्ट्राइक रेट के साथ 675 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच 73 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। श्रीलंका के विरुद्ध उन्होंने अब तक सिर्फ 2 मैच खेले हैं, जिसमें 121.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 73 रन बनाए हैं।
टी-20 क्रिकेट में 3,000 रन से ज्यादा रन बना चुके हैं शान्तो
25 वर्षीय शान्तो ने 2016 में अपने टी-20 क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 143 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 25.52 की औसत और 118.14 की स्ट्राइक रेट से 3,114 रन बना लिए हैं। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 2 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं, जिसमें नाबाद 115 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किए हैं।
बांग्लादेश ने सीरीज में हासिल की बराबरी
दूसरे टी-20 में अविष्का फर्नांडो (0) का विकेट जल्दी गंवाने के बाद श्रीलंका से कुसल मेंडिस (36) और कामिन्दु मेंडिस (37) ने अच्छी बल्लेबाजी की। इनके अलावा कप्तान चरित असलंका (28) और एंजेलो मैथ्यूज (32*) ने टीम को 165/5 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में लिटन दास (36) और सौम्य सरकार (26) ने पॉवरप्ले में 63 रन बनाते हुए तेज शुरुआत दिलाई। इन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद शान्तो ने कप्तानी पारी खेलते हुए 18.1 ओवर में जीत दिलाई।