बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: नजमुल हसन शांतो ने लगाया करियर का पहला वनडे अर्धशतक, जानें आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज नजमुल हसन शांतो ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक लगाया है। नजमुल ने 67 गेंदों में 5 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके करियर का पहला वनडे अर्धशतक है। नजमुल जब बल्लेबाजी करने आए थे तब बांग्लादेश का स्कोर 33/1 था। उन्होंने मुशफिकुर रहीम (17) के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की अहम साझेदारी भी की थी।
ऐसा रहा है नजमुल का अंतरराष्ट्रीय करियर
24 साल के नजमुल ने अब तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 40 पारियों में वह लगभग 26 की औसत से 1,009 रन बना चुके हैं। टेस्ट में वह 2 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। 163 उनका सर्वोच्च स्कोर है। 16वां वनडे खेल रहे नजमुल का वनडे में बल्लेबाजी औसत 20 से भी कम का है। 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह 2 अर्धशतक के साथ 384 रन बना चुके हैं।