Page Loader
बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: नजमुल हसन शांतो ने लगाया करियर का तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
नजमुल ने लगाया अर्धशतक (फोटो: ट्विटर/@BCBtigers)

बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: नजमुल हसन शांतो ने लगाया करियर का तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक

Mar 09, 2023
05:28 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज नजमुल हसन शांतो ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में अर्धशतक लगाया है। नजमुल ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें 8 चौके शामिल रहे। 18वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे शांतो ने करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए थे।

करियर

ऐसा रहा है नजमुल का करियर

बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल ने अब तक खेले 21 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में लगभग 26 की औसत से 1,009 रन बनाए हैं। टेस्ट में वह 2 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। 163 उनका सर्वोच्च स्कोर है। 18 वनडे मैचों में नजमुल ने 17.83 की औसत 321 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। 18वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे नजमुल का इस फॉर्मेट में औसत 27 से अधिक का है।