नजमुल हुसैन शांतो ने छोड़ी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश की कप्तानी
क्या है खबर?
नजमुल हुसैन शांतो ने आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश की टी-20 टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की है।
शांतो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद इस्तीफा देने पर विचार कर रहे थे। इसकी खबरें भी सामने आई थीं।
उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 के बाद कप्तानी के पद से हटने का इरादा कर लिया था।
फैसला
शांतो को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में बनाया गया था कप्तान
शांतो ने पूरा मन बना लिया था कि वह 2024 के टी-20 विश्व कप के बाद कप्तान नहीं रहेंगे। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने फैसले को संशोधित किया और तीनों प्रारूपों से हटने की इच्छा व्यक्त की।
यह बदलाव BCB अध्यक्ष फारुक अहमद के हस्तक्षेप के कारण हुआ, इस कारण शांतो को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया।
हालांकि, उस सीरीज में उन्हें उन्हें चोट लग गई थी।
कप्तान
टेस्ट और वनडे में कप्तान बने रहेंगे शांतो
BCB के एक शीर्ष अधिकारी ने क्रिकबज से शांतो के फैसले की पुष्टि की और कहा कि उन्होंने टी-20 में कप्तानी न करने के अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में टी-20 मुकाबले नहीं होने वाले हैं। ऐसे में नए कप्तान की नियुक्ति की तत्काल आवश्यकता नहीं है।
शांतो फिट होने पर टेस्ट और वनडे में बांग्लादेश की अगुआई जारी रख सकते हैं।
टी-20
लिटन दास बन सकते हैं कप्तान
ऐसा माना जा रहा है कि लिटन दास जो हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में बांग्लादेश के कप्तान थे, वह शांतो के उत्तराधिकारी हो सकते हैं।
हालांकि, वेस्टइंडीज दौरे के दौरान मेहदी हसन उपकप्तान थे। उनके नाम पर भी काफी चर्चा चल रही है। लिटन ने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से सीरीज में जीत दर्ज की थी।
शांतो चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के कप्तान होंगे।
रिकॉर्ड
कप्तान के तौर पर कैसे हैं शांतो के आंकड़े?
शांतो साल 2023 से 2024 तक टी-20 क्रिकेट में बांग्लादेश के कप्तान रहे। उनकी कप्तानी के दौरान टीम ने 24 मुकाबले खेले। 10 मुकाबलों में उसे जीत मिली और 13 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया।
कप्तान के तौर पर इस खिलाड़ी ने 22 पारियों में 18.76 की औसत और 104.23 की स्ट्राइक रेट से 394 रन बनाने में सफल रहे थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 53* रन रहा था।