Page Loader
नाहिदा अख्तर ने वनडे में पहली बार भारत के खिलाफ झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
नाहिदा अख्तर ने लिए 3 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@BCBtigers)

नाहिदा अख्तर ने वनडे में पहली बार भारत के खिलाफ झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jul 22, 2023
06:12 pm

क्या है खबर?

शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में शनिवार को बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया तीसरा वनडे टाई रहा। बांग्लादेश की ओर से नाहिदा अख्तर ने 10 ओवर में 3.70 की इकॉनमी से 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। यह भारतीय टीम के खिलाफ वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले सीरीज के दूसरे वनडे में उन्होंने 37 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए थे।

प्रदर्शन

वनडे सीरीज में नाहिदा ने चटकाए कुल 6 विकेट

नाहिदा ने वनडे सीरीज में कुल 6 विकेट लिए। उन्होंने पहले वनडे में 16 रन देकर 1 विकट झटका था। 4 अक्टूबर, 2015 को पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ कराची में वनडे डेब्यू करने वाली नाहिदा ने 34 मैच खेले हैं। इस दौरान 32 पारियों में उन्होंने 41 विकेट चटकाए हैं। 5/21 विकेट वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई टी-20 सीरीज में नाहिदा ने 3 मैच में 2 विकेट लिए थे।