Page Loader
श्रीनिवासन ने किया खुलासा, कैसे चेन्नई सुपर किंग्स बना IPL 2018 का चैंपियन

श्रीनिवासन ने किया खुलासा, कैसे चेन्नई सुपर किंग्स बना IPL 2018 का चैंपियन

Jan 19, 2019
02:00 pm

क्या है खबर?

मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप के कारण दो साल का बैन झेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें सीज़न में शानदार प्रदर्शन कर तीसरी बार इस लीग के खिताब पर कब्ज़ा किया। हाल ही में 'टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI)' से बातचीत में BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने बताया कि आखिर कैसे दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाली चेन्नई की टीम आते ही फिर चैंपियन बनने में सफल रही।

साक्षात्कार

एन श्रीनिवासन ने TOI को दिया साक्षात्कार

TOI से बातचीत में श्रीनिवासन ने बताया कि मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप के बाद खिलाड़ियों को फैंस से काफी नफरत का सामना करना पड़ा था। सभी ने उन्हें समझने में चूक की और उनके साथ गलत बर्ताव किया। यही वजह रही जिसने टीम के खिलाड़ियों को एकजुट होकर वापस आने और खुद को साबित करने के लिए प्रेरित किया। खिलाड़ी निराश और हताश नहीं हुए बल्कि बढ़े हुए मनोबल के साथ उन्होंने IPL 2018 का खिताब जीता।

बातचीत

खिलाड़ियों ने कोई गलती नहीं की थी- श्रीनिवासन

TOI से बातचीत में श्रीनिवासन ने कहा, "किसी भी खिलाड़ी ने कोई गलती नहीं की थी। टीम की बढ़ती लोकप्रियता और शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम पर ये अटैक किया गया था, हो सकता है कि इसका कारण जलन हो। टीम को जो सज़ा दी गई, वो उसकी हकदार नहीं थी।" इसके बाद उन्होंने कहा, "IPL 2018 का खिताब हासिल कर टीम ने साबित कर दिया कि हम बेहतरीन टीम हैं।"

बातचीत

इंसाफ मिलने तक मैं लड़ाई जारी रखूंगा- श्रीनिवासन

श्रीनिवासन ने आगे कहा, "वो ये लड़ाई जारी रखेंगे और विरोधियों के लिए उन्हें हराना मुश्किल होने वाला है।" इसके बाद उन्होंने कहा, "BCCI की अध्यक्ष्ता करना एक पब्लिक पोजीशन है और उसके साथ ही कुछ समस्याएं भी आती हैं, लेकिन मैं हमेशा एक योद्धा रहा हूं और मैं बताना चाहता हूं कि उन्होंने गलत इंसान को चुन लिया है। तुम मुझे हरा सकते हो और मैं स्वीकार भी कर लूंगा, लेकिन मैं हारकर जाने वालों में से नहीं हूं।"

एम एस धोनी

बतौर कप्तान IPL 2018 में भी हिट रहे धोनी

IPL 2018 में एक बार फिर धोनी कप्तान के रूप में मैदान पर उतरे थे और अपनी टीम को तीसरी बार खिताब जिताकर उन्होंने साबित कर दिया कि वह सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। IPL के 11वें सीज़न में धोनी ने 455 रन बनाकर सभी को एक बार फिर अपना दीवाना बना लिया था। इससे पहले IPL 2017 में पुणे ने उन्हें कप्तानी नहीं सौंपी थी। पुणे ने धोनी के बदले स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया था।

बयान

ब्रावो ने धोनी को बताया लारा से बेहतर कप्तान

हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने TOI से बातचीत में एम एस धोनी को ब्रायन लारा से बेहतर कप्तान बताया। ब्रावो ने कहा, "मैं जितने कप्तानों के नेतृत्व में खेला हूं, धोनी उनमें सर्वश्रेष्ठ हैं।"