मुस्तफिजुर रहमान के सिर में अभ्यास के दौरान लगी गेंद, अस्पताल में भर्ती कराया गया
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की टीम कोमिला विक्टोरियंस के अभ्यास सत्र के दौरान सिर में गेंद लगने से घायल हो गए हैं। इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, उन्हें अंदरूनी चोट नहीं लगी है और वह खतरे से बाहर है। बता दें कि रहमान BPL में विक्टोरियंस का हिस्सा हैं और वह हादसे के दौरान अगले मैच की तैयारी में जुटे हुए थे।
विक्टोरियंस ने चोट पर जारी किया बयान
घटना के बाद विक्टोरियंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "अभ्यास सत्र के दौरान रहमान गेंदबाजी कर रहे थे। उसी दौरान दूसरे नेट में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे लिटन दास के शॉट से गेंद रहमान के सिर पर जा लगी। इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार देकर इंपीरियल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।" बयान में आगे कहा गया है, "रहमान को कोई अंदरूनी चोट नहीं लगी है और वह अब खतरे से बाहर हैं।"
कैसा रहा है रहमान का अंतरराष्ट्रीय करियर?
रहमान ने बांग्लादेश के लिए 15 टेस्ट में 36.74 की औसत से 31 विकेट झटके हैं। इसी तरह 103 वनडे मैचों में 26.34 की औसत से 162 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 बार 4 और पांच बार ही 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/43 विकेट का रहा है। इसी प्रकार उन्होंने 88 टी-20 अंतराष्ट्रीय मैचों में 105 और 236 टी-20 मैचों में कुल 289 विकेट अपनी झोली में डाले हैं।